Azam Khan Release : आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा - झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
सपा नेता आजम खान शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा होने पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि उनका हार्दिक स्वागत है.
Azam Khan Release : सपा नेता आजम खान (Azam Khan) आखिरकार शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. वे पिछले 27 महीने से जेल में बंद थे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह आजम खान को जेल से रिहा कर दिया गया. आजम खान के दोनों बेटे उन्हें रिसीव करने के लिए जेल के बाहर पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान सपा का कोई बड़ा नेता वहां नजर नहीं आया. वहीं आजम खान की रिहाई के कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट कर खुशी जताई और कहा कि, "झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं."
अखिलेश ने ट्वीट कर आजम खान का किया स्वागत
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे."
शिवपाल यादव आजम खान को रिसीव करने पहुंचे थे
इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी शुक्रवार सुबह आजम खान को रिसीव करने के लिए सीतापुर जेल गए थे. यहां आजम का स्वागत करने के बाद शिवपाल सिंह लखनऊ के लिए रवाना हो गए. इस दौरान शिवपाल यादव ने ये भी कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमें सिखाया है कि हम सुख दुख में साथ दें.
बहरहाल अब सभी की निगाह इस बात पर टिकी हैं कि क्या अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव भी आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे? दरअसल बुरे दौर में दरकिनार करने का आरोप लगाने वाले आजम खान और अखिलेश यादव के बीच फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
यह भी पढ़ें: