Rampur News: अपने ऊपर हो रही कानूनी कार्रवाई से परेशान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) का एक बार फिर से दर्द छलक उठा है. आजम ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई और मौजूदा समय के लोकतंत्र पर सवाल उठाया और कहा कि आने वाला कल भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की आलोचना करेगा और कुछ न कुछ अपनी राय रखेगा. उन्होंने सभी सक्षम लोगों से शैक्षणिक संस्थान खोलने की अपील की और अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्रवेश दिलाने को कहा.
आजम खान ने कहा कि "हमारे देश में एक ख़ास वर्ग को पीछे रखने के लिए मंसूबा बन्द तहरीक है. उसका मुकाबला किसी गैर मंसूबा बन्द तहरीक से नहीं किया जा सकता, इसलिए लाज़िम है कि हम अपनी आने वाली नस्लों के लिए कोई ऐसा नक्शा तैयार करें, जिनमें अगर उनके लिए बहुत आसान न हों तो वह सख्तियों को सहन कर सकें और एक सामान्य ज़िंदगी गुज़ार सकें. हमारे बच्चों के लिए योग्यता की कमी नहीं है लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता."
लोगों से की भावुक अपील
इस वीडियो के जरिए आज़म खान ने सक्षम लोगों से शैक्षिण संस्थान खोलने की अपील की और अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की शिक्षा के बारे में बताया. उन्होंने लोगों से जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने और उसमें अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश दिलाने की अपील की. आज़म खान ने अपनी यूनिवर्सिटी की शिक्षा की तारीफ की और रामपुर के बाहर दाएं बायें (मुरादाबाद-बरेली) की यूनिवर्सिटी की शिक्षा के स्तर पर सवाल खड़े किए. आज़म खान ने कहा कि मेरे पूरे जीवन का मकसद गरीबों, कमजोरों को उनका हक और बेहतर शिक्षा दिलाने का रहा है और मैंने इसी मकसद से यूनिवर्सिटी बनाई है.
आजम खान ने कहा कि ये आप की ज़िम्मेदारी है कि यूनिवर्सिटी की हिफाज़त उसमें अपने बच्चों का दाखिला करवा कर करें, वहीं लोग इस यूनिवर्सिटी को बचा सकते है.
वीडियो के जरिए जारी किया संदेश
आज़म खान को जब से अदालत से सजा हुई है और उनकी विधान सभा सदस्यता रद्द हुई है वह मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि आज़म खान ने किसी मीडिया संस्थान को बयान देने की बजाय खुद अपना वीडियो संदेश बना कर जारी किया है. रामपुर की स्वार विधान सभा सीट पर उप चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के बाद आज़म खान का यह वीडियो संदेश जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने जनता से जज़्बाती अपील की है.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक अहमद की बदली जाएगी जेल, जानें साबरमती से कहां भेजा जाएगा माफिया?