(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: आजम खान बोले- मेरी जान को है खतरा, पता नहीं मेरा सफर कहां का...
बीते दिनों 27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए आजम खान लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने बयान में अपनी जान को खतरा होने का दावा किया है.
UP News: बीते दिनों 27 महीने बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान (Azam Khan) सीतापुर (Sitapur) जेल से बाहर आए हैं. लेकिन उसके बाद से ही वे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा दावा किया है. रामपुर (Rampur) से लखनऊ (Lucknow) जाते समय आजम खान ने दावा करते हुए कहा कि मेरी जान को खतरा है.
क्या बोले आजम खान?
बीते दिनों आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी थी. जमानत पर वे 27 महीनों बाद जेल से बाहर आए थे. तब से ही सपा विधायक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होने कहा, "जब मुझे जेल में इंस्पेक्टर ये कह सकता है अंडर ग्राउंड हो जाएं आप पर बहुत मुकदमे हैं. ऐसा ना हो कि आपका इनकाउंटर हो जाए. तो आपकी जान खतरे में है, इसलिए पता नहीं मेरा सफर कहा तक का है."
Shamli News: दूसरों के PAN और Aadhaar को एडिट कर लेता था फर्जी लोन, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के खुलकर जवाब दिए थे. अखिलेश यादव के उनसे मिलने आने को लेकर आजम खान ने कहा था कि मेहमान तो मेहमान होता है. साथ वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि इस दौरान जिसका जो भी सहयोग रहा हो उसका वो शुक्रिया अदा करते हैं.
मुलायम सिंह पर कसा तंज
सपा विधायक ने इस दौरान मुलायम सिंह यादव पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा, "हो सकता है मुलायम सिंह के पास मेरा नंबर ना हो, उन्हें फोन करने का समय ना मिला हो." जबकि विधायक ने रविवार को कहा कि वह सोमवार को शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा "निश्चित रूप से मैं सत्र में हिस्सा लूंगा. मैं विधानसभा के लिए 11वीं बार चुना गया हूं."
ये भी पढ़ें-
Ration Card in UP: राशन कार्ड सरेंडर करने और रिकवरी को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दी ये जानकारी