UP Politics: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) को लेकर गुरुवार को बड़ी खबर सामने आई है. जेल से बाहर ईद मनाने की सपा नेता आजम खान की उम्मीदों पर पानी फिर गया. अब ईद पर आजम खान जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. जेल में ही आजम खान की ईद मनेगी. सपा नेता की जमानत अर्जी पर 4 मई को फिर से सुनवाई होगी.


यूपी सरकार ने खेला कानूनी दांव


यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि आजम की जमानत पर उसे कुछ नए तथ्य पेश करने हैं, नए तथ्यों को पेश करने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी है.


यूपी सरकार की इस अर्जी को हाईकोर्ट ने मंजूर किया. यूपी सरकार के नए पक्ष जानने के लिए आजम खान की जमानत अर्जी पर अब अगले 4 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.


 जजमेंट रिजर्व होने के बावजूद कोर्ट फिर से सुनवाई करेगी. जजमेंट रिजर्व होने के 5 महीने बाद हाईकोर्ट फिर से सुनवाई करेगी. 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. कई महीने बीतने के बावजूद जजमेंट नहीं आने पर आजम खान की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में इसी हफ्ते अंतरिम बेल की अर्जी दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने से पहले ही यूपी सरकार ने कानूनी दांव खेला है.


4 मई को जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की बेंच में फिर से सुनवाई होगी. दोबारा सुनवाई होने की वजह से जेल में ही आजम खान की ईद मनेगी. इससे जेल से बाहर ईद मनाने की सपा नेता आजम खान की उम्मीदों पर पानी फिर गया.


सपा नेता आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान सिर्फ एक मामले में ही जेल में बंद हैं. कुल दर्ज 87 मुकदमों में से आजम खान को 86 में जमानत मिली हुई है.


इसे भी पढ़ें: 


UP Politics: बलिया में बुलडोजर कार्रवाई पर भड़कीं बीजेपी विधायक केतकी सिंह, कहा- अगर घर गिरा देते तो मैं खुद...


Azamgarh News: आजमगढ़ के प्रतिष्ठित स्कूल की 29 बसें फिटनेस जांच में फेल, एआरटीओ ने दी ये चेतावनी