Azam Khan Shifted Sitapur Jail: रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र केस में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई है. वहीं अब सपा नेता आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया है और उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल शिफ्ट किया है. 


एक साल चार महीने और 22 दिन सीतापुर जेल में बिताने के बाद 20 मई 2022 को आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद खुली जगह सांस लेने के लिए रामपुर के अपने घर में 17 माह ही बिता पाए. फिर से एक बार आजम खान का नया ठिकाना सीतापुर जिला जेल बनी है. 22 अक्टूबर 2023 को आजम खान को रामपुर जेल की अंधेरी कालकोठरी से जब बाहर लाया गया तो उजाला आजम खान को कुछ देर के लिए भले ही मिला हो लेकिन फिर सीतापुर जेल की कालकोठरी में कैद कर दिया गया.


सीतापुर जेल में पहले दिन खाई दाल-रोटी


वहीं पहले दिन सीतापुर जेल में आजम खान को दो बार खाने को मिला दोपहर में भी उन्हें खाना मिला और शाम को भी खाना आजम खान ने खाया. पहले दिन दाल रोटी सब्जी खाकर आजम खान ने सीतापुर जेल की पुरानी जगह में रात बिताई. पहले जब आजम खान सीतापुर जेल में करीब 27 महीने बंद रहे और अब दूसरी बार 17 माह बाद फिर आजम खान सीतापुर जेल पहुंचे. जेल में उसी उच्च सुरक्षा की बैरक में उन्हें रखा गया जहां पिछली बार वह बंद थे. अंतर इतना है कि पिछली बार उनकी बैरक में उनके साथ उनका बेटा अब्दुल्ला आजम था और जेल की महिला बैरक में उनकी पत्नी तंजीन फातिमा रहती थी.


पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर और बेटा हरदोई जेल में है बंद


इस बार सीतापुर से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर रामपुर जेल में पत्नी तंजीन फातिमा और करीब 70 किलोमीटर दूर हरदोई जेल में बेटा अब्दुल्ला बंद है. लिहाजा बैरक में आजम खान के साथ दो अन्य कैदियों को रखा गया है. उनके साथ आजम खान ने रात गुजारी है. जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आजम खान को सामान्य कैदियों और बंदियों की तरह खाने में दाल रोटी सब्जी दी गई थी जिसे उन्होंने खाया.


Azam Khan News: आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले सुभासपा अध्यक्ष