रामपुर, एबीपी गंगा। सपा सांसद आजम खान और उनकी पत्नी व बेटे को अब रामपुर जेल से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को सीतापुर जेल की महिला बैरक में रखा जाएगा। इससे पहले सूचना थी कि तीनों को अलग-अलग जेल रखा जाएगा। फिलहाल, रामपुर में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए तीनों को रामपुर जेल से बाहर शिफ्ट किया गया है।


आजम मामले पर बोले अखिलेश यादव


वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज़म खान के मुद्दे पर जारी एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी बदले की भावना से की गई किसी भी करवाई को उचित नहीं मानती है। रागद्वेष से सरकारें काम नहीं कर सकती हैं। समाजवादी पार्टी न्यायिक प्रणाली पर विश्वास करती है, कोर्ट पर विश्वास है कि वहां से सभी को न्याय मिलेगा । सरकार का यह संवैधानिक दायित्व है कि बिना भेदभाव के सबके साथ न्याय करे । अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को पूरी तरह आहत किया है ।


बता दें कि बुधवार को रामपुर के एडीजे 6 की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने आजम खान को उनकी पत्नी और बेटे के साथ दो मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था। बुधवार को ही तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। इस बीच  सपा सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की जमानत याचिकाओं पर रामपुर की एडीजे 6 की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट सुनवाई करेगी।


बता दें कि आजम खान रामपुर से सपा के सांसद हैं, जबकि उनकी पत्नी  तंजीन फातिमा रामपुर शहर की विधायक हैं। बेटे का चुनाव हाई कोर्ट रद्द कर चुका है। 60 मामलों में से 5 मामलों में कोर्ट ने जमानत दे दी थी, जबकि 37 मामलों में थानों से रिपोर्ट मांगी गई है। बुधवार को आज़म खान और उनके बेटे को रामपुर जेल की बैरक नंबर 1 में रखा गया था, जबकि पत्नी को महिला बैरक में रखा गया। आजम खान पर कुल 88 मामले दर्ज हैं, जिनमे, से 60 मामले एडीजे 6 में चल रहे हैं।


यह भी पढ़ें:


पीलीभीत: सिख कैदियों की हत्या के मामले में प्रमुख सचिव गृह हाईकोर्ट में तलब, 2006 में मुलायम सरकार ने वापस लिया था केस

आजम खान एंड फैमिली को जेल, जमानत याचिका खारिज; रामपुर से बाहर शिफ्ट किए जाएंगे तीनों