Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdulllah Azam) के दो जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) मामले में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur Court) में आज फिर सुनवाई होगी. इससे पहले मंगलवार 30 मई को दौरान सफाई और साक्ष्य के तहत बचाव पक्ष अब्दुल्ला आजम की तरफ से साक्ष्य के तौर पर 12वें गवाह को पेश किया गया. सुनवाई के दौरान गवाह फरहान अली ने अब्दुल्ला आजम की तरफ से बयान दिया, जिस पर अभियोजन पक्ष की ओर से जिरह की गई लेकिन ये जिरह पूरी नहीं हो सकी जिसके बाद कोर्ट ने 31 मई की अगली तारीख मुकर्रर कर दी.


बचाव पक्ष अब्दुल्ला आज़म के वकील की तरफ से कोर्ट में सफाई साक्ष्य के तहत 28 गवाहों की सूची प्रस्तुत की गई थी, जिनमें से 12 गवाहों से अब तक गवाही की जा चुकी है. इस प्रक्रिया में शेष गवाहों से अब गवाही होगी. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम समेत उनके पिता आजम खान और मां तज़ीन फातिमा भी आरोपी हैं. आज फिर से रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल न्यायालय में इस मामले की सुनवाई की जाएगी. 


डबल जन्मप्रमाण पत्र पर आज सुनवाई


इस सम्बंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया, अब्दुल्ला आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में सफाई साक्ष्य हेतु आज तिथि नियत थी, बचाव पक्ष द्वारा डीडब्ल्यू 12 के रूप में फरहान अली की गवाही कराई गई और फरहान अली से मेरे द्वारा जिरह की गई. शेष साक्षी के लिए आज की तिथि नियत की गई है. मंगलवार को अब्दुल्ला आजम के साथ आजम खान और तज़ीन फातिमा भी उपस्थित हुए थे. 


आपके बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया कि अब्दुल्ला आजम ने दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए और उनका इस्तेमाल किया. पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. इस केस में अब्दुल्ला आजम, तंजीन फातिमा और आजम खान जमानत पर बाहर हैं. 


ये भी पढ़ें- UP New DGP: मुकुल गोयल को नहीं मिली पुलिस प्रमुख की कमान, जानें- योगी सरकार ने किसे बनाया नया कार्यवाहक डीजीपी?