UP News: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से हरदोई जेल मिलने पहुंचे रिश्तेदार, प्रशासन ने इंतजार करने को बोला
Abdullah Azam Hardoi Jail: हरदोई जेल में बंद सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन भी पहुंचा था. हालांकि जिला कारागार प्रशासन ने अनुमति नहीं मिली थी.
Abdullah Azam News: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का बेटा अब्दुल्ला आजम हरदोई जिला कारागार में बंद हैं. अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल से हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया था. वहीं अब अब्दुल्ला आजम की मौसी और रिश्तेदार हरदोई जिला कारागार में अब्दुल्ला आजम से मुलाकात करने पहुंचे. वहीं कारागार प्रशासन ने उन्हें जेल के बाहर ही इंतजार करने को बोला.
इससे पहले समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन भी अब्दुल्ला आजम से मुलाकात करने हरदोई जेल पहुंचा था. हालांकि जिला कारागार प्रशासन ने सपा डेलिगेशन को अनुमति नहीं मिली थी. वहीं इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जिला कारागार प्रशासन ने मिलने नहीं दिया है, प्रशासन की नियत परेशान करना है. रामपुर से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किए गए सपा नेता अब्दुल्ला आजम का नया ठिकाना बैरक नंबर 21 है. अब्दुल्ला आजम के मौसी और मौसा जेल मिलने पहुंचे तो वहीं सपा नेता अब्दुला आजम ने 10 लोगों की पर्ची जेल प्रशासन को दी. जिसमें हरदोई के किसी सपा नेता का नाम नहीं है. सपा नेता भी जेल में मिलाई करने पहुंचे जहां उनको मिलने नही दिया गया है.
सपा नेता अब्दुला आजम को रामपुर जिला कारागार से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था. आजम खान की ससुराल हरदोई के बिलग्राम कस्बे में है. हरदोई में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को जिला कारागार लाए जाने के बाद उनकी मौसी और मौसा के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता समेत कई कार्यकर्ता उनसे मिलने जिला कारागार पहुंचे. हालांकि जिला कारागार के प्रभारी अधीक्षक ने अब्दुल्ला की मौसी और मौसा को उनसे मिलने की अनुमति दी जबकि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को फिर से एक बार जिला कारागार से अब्दुल्ला से बिना मिले वापस लौटना पड़ा.
सपा नेता अजय कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल अब्दुल्ला आजम से मिलना चाहता था. वहीं जेलर संजय सिंह ने कहा कि अब्दुल्ला आजम को सामान्य बैरक में रखा गया है. उनको कोई परेशानी नहीं है, जहां तक मिलने का प्रश्न है उन्होंने जिनका नाम दिया है उनसे उनकी मुलाकात कराई जाएगी. जिसमें से आज भी लोगों की मुलाकात कराई गई है. जब वह स्वंय किसी से नहीं मिलना चाहते हैं तो उनसे कोई नहीं मिल सकता है.