UP News: रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) के दौरान अपने बयानों को लेकर आजम खान सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन उस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की हार के बाद तब से कई कयास लगाए जा रहे थे. कई राजनीति के जानकारों का कहना था कि आजम खान (Azam Khan) का करियर अब खत्म हो रहा है. लेकिन अखिलेश यादव  के साथ उनकी बीते दिनों सामने आई तस्वीरों ने कुछ और ही कहानी गढ़ दी. 


दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव के साथ आजम खान की आई तस्वीरों से साफ हो गया कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि इससे एक दिन पहले ही एक सपा नेता ने कहा था, "रामपुर में सपा तभी मजबूत होगी जब आजम से आजाद होगी." ऐसे में अखिलेश यादव और आजम खान की एक साथ तस्वीरें सामने आने से दोनों के बीच खटपट की अटकलों पर विराम लग गया. साथ ही ये भी साफ हो गया कि इस मुश्किल वक्त में सपा प्रमुख का आजम खान को पूरा साथ हैं. 



UP Politics: शिवपाल यादव को अब मिलेगी आजम खान वाली जगह, मैनपुरी में जीत का भतीजे अखिलेश देंगे बड़ा इनाम


आजम खान का दिया साथ
अखिलेश यादव शनिवार को रामपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए केसों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख ने कहा, "बीजेपी जानबूझकर सपा के नेताओं को परेशान कर रही है. ये लोकतंत्र के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है. आजम खान पर सब झूठे मुकदमें लगे हैं. इतनी परेशानी तकलीफ और इस तरह का अन्याय किसी भी राजनीतिक परिवार के साथ नहीं हुआ होगा, जितना इनके साथ हुआ है."


सपा प्रमुख ने आगे कहा, "बीजेपी ने रामपुर का चुनाव जीतने के लिए वोटर्स पर अत्याचार किया. वोटर्स को घर से निकलने तक नहीं दिया गया. आप जोर से बोलिए कि बात अंदर तक जाए. बीजेपी बेईमान पार्टी है. बेईमान पार्टी से क्या उम्मीद आप करेंगे. आपने रामपुर का लोकसभा का चुनाव नहीं देखा." बता दें कि ये मुलाकात और बयान ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही रामपुर में सपा नेता ने आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.