UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की हार के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले सपा प्रमुख को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एसी कमरों से निकलने की सलाह दी थी. अब राजभर की सलाह का रामपुर (Rampur) से सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) ने भी समर्थन कर दिया है.


दरअसल, सपा विधायक आजम खान मंगलवार रात को प्रयागराज पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर के बयान का समर्थन कर दिया. आजम खान ने कहा कि कभी धूप में वे खड़े दिखेंगे तो मैं कुछ बोलूंगा. सपा विधायक का ये बयान अखिलेश यादव पर आया है. हालांकि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव के लिए नहीं बल्कि राजभर के लिए धूप में खड़े होने वाली बात कही थी.



UP News: इस्तीफे की अटकलों के बीच के सवालों से बचते नजर आए मंत्री दिनेश खटीक, बात करने से किया इंकार


क्यों आए थे प्रयागराज
सपा विधायक अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे थे. उनके वहां पहुंचने की खबर किसी सपा के कार्यकर्ता को भी नहीं थी. पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनको नहीं पता कि आजम खान शहर में हैं. हालांकि देर रात को सपा विधायक प्रयागराज से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए.


बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने उपचुनाव में हार के बाद सपा प्रमुख को एसी कमरों से बाहर आकर सड़क पर जनता के मुद्दों को उठाने की सलाह दी थी. जिसके बाद मंगलवार को इसपर मीडिया ने रामपुर विधायक से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने ये बयान दिया है. अब इस बयान के बाद एक बार फिर से अखिलेश यादव घिरते दिख रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने CM योगी आदित्यनाथ की जमकर की तारीफ, मिल रहे हैं ये संकेत