UP News: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट (Rampur Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव (By-Election) होना है. सपा उम्मीदवार आसिम राजा के लिए मंगलवार देर शाम चाह खजान खां इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान (Azam Khan) ने जेल में बिताए 27 महीनों को याद किया और साथ ही अपने ऊपर किए गए मुकदमों को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. आजम ने कहा कि उनपर मुर्गी चोरी और किताब चोरी का केस दर्ज है, अगर चोरी का मुकदमा करना था तो ताजमहल और कुतुबमीनार की चोरी का लिखवाते'.
'90 मुकदमे सच्चे नहीं हो सकते'
आजम खान ने तंज पर भरे लहजे में कहा, 'अभी मैं जमानत पर हूं, बरी नहीं हुआ. मेरे ऊपर और मेरे अपनों पर सैकड़ों और हजारों मुकदमे हैं. मुर्गी की डकैती का मुकदमा किया गया है. हमारे मुखालिफ (प्रतिद्वंद्वी) ने हमारी मयार (खूबी) को बहुत कम रखा. किताबों की चोरी, फर्नीचर की चोरी, मुकदमा ही लिखवाना था तो कम से कम ताजमहल, क़ुतुबमीनार की चोरी का लिखवाते.'
उन्होंने आगे कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मेरे चेहरे पर लगे हुए कलंक के तमाम दाग धो दिए और यह साबित कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने कहा कि मेरे साथ बहुत ज्यादाती हुई है. जज साहब ने कहा एक या दो मुकदमे तो सच्चे हो सकते हैं लेकिन 90 मुकदमे सच्चे नहीं हो सकते.'
'नवाबों को नहीं मिलते वोट'
आजम खान ने इस दौरान रामपुर के नवाब खानदान को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि नवाबजादा जुल्फिकार अली खान जिनकी संतानें अपने आपको नवाब लिखती हैं उन्हें आज केवल 3000 वोट मिलते हैं. उन्होंने कहा कि नवाब के घर में पंजे के लिए वोट मांगा जाता है तो इसी घर में कमल के फूल के लिए भी वोट मांगा जाता है. पिता पंजा और बेटा कमल का फूल है. यह नवाबों की स्थिति है.
ये भी पढ़ें -