Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम
आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. ईडी की टीम समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची है. सपा विधायक के खिलाफ ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू की है.
![Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम Azam Khan troubles ED team reaches Jauhar University to disproportionate assets case with Joint director Amit Mishra Azam Khan की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति का मामले में जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ED की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/785cf9b5198f978e2c3d5391a6f6bf6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. ईडी (ED) की टीम जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) पहुंची है, जिसके स्थाई कुलाधिपति समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान हैं. सपा विधायक के खिलाफ ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू की है. जांच के लिए ईडी के जॉइंट डारेक्टर अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं.
क्या है मामला?
रामपुर से सपा विधायक आजम खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED की टीम ने जांच शुरू कर दी है. ईडी के जॉइंट डारेक्टर अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ सपा विधायक की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए हैं. ईडी की टीम यूनिवर्सिटी में जमीन की पैमाइश करने पहुंची है. सपा नेता पर ये एक्शन बीजेपी नेता आकाश सक्सेना के शिकायत की थी. बीजेपी नेता की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ ये एक्शन हो रहा है.
Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना
हाईकोर्ट ने भी की थी ये टिप्पणी
इससे पहले बुधवार को एक आजम खान के खिलाफ एक अन्य मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ तल्ख टिप्पणी की. सपा नेता की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि आजम खान ने सत्ता के नशे में मदहोश होकर अपने पद का दुरुपयोग किया था. अदालत ने पूर्व काबीना मंत्री को अंतरिम जमानत दी है जो उनकी उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर दी गई है. वहीं 40 पन्ने के फैसले में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े एक मामले पर हाई कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा- "आजम अपने सपनों को पूरा करने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर कारोबारी की तरह काम करते रहे. इस मामले में कई जगह ठगने जैसा काम किया गया है."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)