Azam Khan News: आजम खान की जमानत पर पत्नी तंजीन फातिमा ने जताई खुशी, सपा से नाराजगी पर कही ये बात
Azam Khan's Wife Dr. Tazeen Fatma: सपा नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. जिसे लेकर उनका परिवार बेहद खुश है. आजम की पत्नी डॉ तंजीन फातिमा से एबीपी ने बात की.
Azam Khan Gets Interim Bail: यूपी की सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद सपा नेता आज़म खान (Azam Khan) को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज उन्हें अंतरिम जमानत दे दी, जिसके बाद जेल से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. दो साल बाद अब आजम खान जेल से बाहर आएंगे ऐसे में उनका परिवार बेहद खुश है. इस मौके पर एबीपी गंगा ने आजम खान की पत्नी डॉ तंजीन फातिमा (Dr. Tazeen Fatima) से बात. डॉ फातिमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सच्चाई की जीत है. वहां से हमें इंसाफ मिला है.
आजम की जमानत पर क्या बोलीं उनकी पत्नी
डॉ तज़ीन फातिमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सवाल किया था कि ये सब क्या चल रहा है? एक मुकदमे में जमानत दी जाती है तो दूसरा क्यों कायम कर दिया जाता है. हमारे परिवार के लिए यह सफर मुश्किलोंं भरा था. उम्मीद है एक-दो दिन में आजम खान घर आ जाएंगे. वहीं जब डॉ फातिमा से अखिलेश को लेकर सवाल किया गया कि क्या वो आजम से मिलने के लिए रामपुर आएंगे तो उन्होंने कहा कि ये उनकी मर्जी है, अगर वो मिलने आना चाहेंगे तो आ सकते हैं. जो भी मेहमान हमारे घर आएगा उसका स्वागत किया जाएगा.
Azam Khan News: सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत
सपा से नाराजगी के सवाल पर दिया ये जवाब
आजम की पत्नी ने कहा कि हमारे करीबी लोगों पर अभी भी कार्रवाई की जा रही है. हम लोगों को फंसाने की कोशिशें की जा रही हैं. जो नेता हमसे मिलने रामपुर हमारे घर आए और जिन जिन का सहयोग रहा है उन सबका हम शुक्रिया अदा करना चाहेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सब सवालों के जवाब आजम खान खुद आने के बाद देंगे. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परिवार में खुशी का माहौल है. अभी भी यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति की पैमाइश चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमें अदालत से इंसाफ की उम्मीद है. अदालत ने आखिरकार हमें इंसाफ दिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने हमारे साथ इंसाफ किया है. मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं.
ये भी पढ़ें-