Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा की आज मंगलवार को रिहाई हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज तंजीम फातिमा को रिहा किया जा सकता है वो किसी भी समय जेल से बाहर आ सकती है.


पूर्व सांसद डॉक्टर तंजीम फातिमा रामपुर की जेल में बंद हैं. दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सपा नेता आजम खान पत्नी डॉ. तांजीन फातिमा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 24 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद सोमवार को डॉ. तांजीन फातिमा के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के आदेश को एमपी, एमएलए कोर्ट में जमा कर दिया और जमानती भी भर दी है.


सीएम योगी के आगे नतमस्तक हुए ओपी राजभर के बेटे, सपा बोली- ये भीख मांग रहे हैं...


आज बाहर आ सकती है तंजीम फातिमा
माना जा रहा है आज तंजीम फातिमा जमानत पर जेल से बाहर आ सकती हैं. भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 30 जुलाई 2019 में अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मुकदमा कोतवाली सिविल लाइंस में दर्ज कराया था. इस मामले में 18 अक्टूबर 2023 को आजम खान,पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा सहित अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.


इसके बाद आजम खान को सीतापुर जेल, उनके बेटे को हरदोई जेल और पत्नी को रामपुर की जेल में ही रखा गया था. इस मामले में तीनों ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दी थी लेकिन जनवरी महीने में उसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद आजम परिवार ने हाईकोर्ट में अपील की और 24 मई को कोर्ट न तीनों की जमानत को मंजूर कर लिया. 


दरअसल ये पूरा मामला साल 2017 का है जब आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधानसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी. इस दौरान उनके प्रतिद्वंदी नवाब काजिम अली ने अब्दुल्ला आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र का आरोप लगाया था. आरोप था कि अब्दुल्ला आजम के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में उनकी जन्मतिथि 1993 दर्ज हैं जबकि जन्म प्रमाण पत्र 1990 का है. जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद उनकी विधायकी भी चली गई थी.