Azam Khan Wife: आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा बोलीं- 'कोई भी दस्तावेज फर्जी नहीं, षड्यंत्र के तहत फंसाया गया'
UP News: आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि यह न्याय की जीत है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर सभी मुकदमे झूठे और फर्जी लिखे गए.
![Azam Khan Wife: आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा बोलीं- 'कोई भी दस्तावेज फर्जी नहीं, षड्यंत्र के तहत फंसाया गया' Azam Khan wife Tanzeem Fatima raised her sentence questions said No document fake ann Azam Khan Wife: आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा बोलीं- 'कोई भी दस्तावेज फर्जी नहीं, षड्यंत्र के तहत फंसाया गया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/6cab9577e5f37f65b7071d2a95987e3c1717231413446856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj News: जेल से बाहर आने के बाद आज़म खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा ने आज़म खान को डूंगरपुर प्रकरण में रामपुर की स्पेशल एम पी एम एल ए कोर्ट से 10 साल की सजा और 14 लाख का जुर्माने की सजा मिलने को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमें सुनियोजित षड्यंत्र के तहत फंसाया गया और सजा दी गई. उन्होंने सरकार, पुलिस, प्रशासन और मीडिया पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मीडिया ने भी सच्चाई सामने लाने की कोशिश नहीं की, आजम खां को डूंगरपुर मामले में दोषी ठहराने के मामले पर उन्होंने कहा कि डूंगरपुर में सरकारी जमीन पर मकान बनाए गए. जिसमें आजम खां और हमारा किसी का कोई रोल नहीं है.
हाईकोर्ट से राहत मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि न्याय की जीत होती है. बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा काट रहीं सपा नेता आजम खां की पत्नी और पूर्व सांसद डॉ. तजीन फात्मा हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गईं. सपा नेता आजम खां, पत्नी डॉ तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 अक्तूबर 2023 को अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सात साल की सजा व पचास हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी.
'कोई भी दस्तावेज फर्जी नहीं'
24 मई को इस मामले में हाईकोर्ट से तीनों को राहत मिल गई थी. जिसके बाद डॉ तंजीम फातिमा रिहा हो गयी. लेकिन अब्दुल्लाह आज़म और आज़म खान अभी जेल में ही बंद हैं. अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में करीब 8 माह बाद जेल से जमानत पर रिहा हुई तंजीम फ़ातिमा ने कहा कि कोई भी चीज फर्जी नहीं है. एक गलती में सुधार करवाने की कोशिश की गई, बल्कि सुधार करवाया भी गया है. जो जन्म प्रमाणपत्र यहां बना था, उसे निरस्त कराया गया. उसके बाद ही लखनऊ से बना प्रमाणपत्र लगाया गया. कोई भी चीज इसमें फर्जी नहीं है. सभी दस्तावेज मेरे पास हैं, वक्त आने पर मैं आपको दिखा दूंगी.
डॉ तंजीम फातिमा ने कहा कि सभी मुकदमे झूठे और फर्जी लिखे गए हैं. एक अधिकारी के घर बुलाकर रात को आधे-आधे घण्टे पर एफआईआर लिखवाई गई. जो अनपढ़ लोग थे, उनसे हस्ताक्षर करवाए गए हैं. मै सरकारी नौकर थी मेरी मेटरनीटी लीव मौजूद थी. वीडियो एविडेंस मौजूद हैं. लेकिन उन्हें नहीं माना गया. जमानत पर रिहा हुई. आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि हम आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे. जब तक हमें इंसाफ नहीं मिल जाता. फातिमा ने कहा कि झूठे गवाहों की गवाही का संज्ञान लेकर उन्हें सजा दी गई है.
ये भी पढ़ें: उधम सिंह नगर: पावर कट से लोग परेशान, पार्टी करते नजर आए कर्मचारी, Video वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)