Exclusive: आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा का छलका दर्द, कहा- 'हम पति-पत्नी इतने बदनसीब हैं कि...'
डॉ तजीन फातिमा ने कहा, 'आजम खान साहब ने जो बयान दिया है वह अपने और परिवार के ऊपर हो रहे जुल्मों ज़्यादती को बताने के लिए दिया है.'
UP News: यूपी के रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान पर महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है. अब सपा नेता आजम खान की पत्नी और पूर्व सांसद डॉ तजीन फ़ातिमा अपने पति मोहम्मद आजम खान के बचाव में सामने आ गई हैं. डॉ तजीन फातिमा ने एबीपी गंगा संवाददाता उबैदुर्रहमान से खास बातचीत में कहा कि हमें और हमारे परिवार को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
डॉ तजीन फातिमा ने कहा, 'आजम खान साहब ने जो बयान दिया है वह अपने और परिवार के ऊपर हो रहे जुल्मों ज़्यादती को बताने के लिए दिया है. मैं भी एक महिला हूं और मुझे बेवजह जेल में एक साल रखा गया. मेरे बेटे को जेल में डेढ़ साल रखा गया मेरे पति को जेल में 27 महीने रखा गया. हमारे साथ लगातार अन्याय हो रहा है और हमारे खिलाफ जो कार्रवाई हो रही हैं वह संवैधानिक मूल्यों को नजरअंदाज कर हो रही हैं. हम पर कार्यवाही के लिए खास तौर से जल्दबाजी की जाती है और हमारी बात नहीं सुनी जाती.
डॉ तजीन फातिमा ने कही ये बात
डॉ तजीन फातिमा ने आगे कहा कि हम पति पत्नी इतने बदनसीब हैं कि हम अपने बेटे अब्दुल्लाह आज़म की पैदाइश को भी साबित नहीं कर पा रहे हैं. मेरे बयान को, मेरे अस्पताल में भर्ती होने को, और उस समय मैं सरकारी सर्विस में थी मैटरनिटी लीव को नहीं माना जा रहा. एक मां के बयान को भी नहीं माना जा रहा हमारे साथ नाइंसाफी हो रही है और हम अपने साथ हो रही नाइंसाफी को भी ना बयान करें. यह कैसा इंसाफ है एक मां अपने बेटे की पैदाइश भी साबित नहीं कर पा रही है.' डॉक्टर तजीन फातिमा ने कहा कि रामपुर में पुलिस हमें और हमारे समर्थकों को प्रताड़ित कर रही है और कोई हमारी सुनने वाला नहीं है उन्होंने रामपुर की जनता से अपील की कि वह 5 दिसंबर को ज्यादा से ज्यादा तादाद में बाहर निकले और मतदान करें यह हमारा संवैधानिक अधिकार है हमारे संवैधानिक अधिकारों को हमसे न छीना जाए.