UP Politics: सपा ने शुरू की गठबंधन के नाराज साथियों को मनाने की कोशिश! आजम खान के घर से सामने आई ये तस्वीरें
रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के घर से शनिवार को कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसके बाद एक नई चर्चाएं शुरू हो गई है.
![UP Politics: सपा ने शुरू की गठबंधन के नाराज साथियों को मनाने की कोशिश! आजम खान के घर से सामने आई ये तस्वीरें Azam Khan with Mahan Dal Chief Keshav Dev Maurya on his now house and now Samajwadi Party trying to persuade Allinace parties UP Politics: सपा ने शुरू की गठबंधन के नाराज साथियों को मनाने की कोशिश! आजम खान के घर से सामने आई ये तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/52fb4d7a5eeaa25d5d28cd8eb4f147291658547394_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर (Rampur) से शनिवार को कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद फिर से राजनीति पारा चढ़ गया है. दरअसल, ये तस्वीरें रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के घर से आई हैं. शनिवार को सपा विधायक के घर महान दल (Mahan Dal) प्रमुख केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) नजर आए, जिसके बाद माना जाने लगा कि सपा गठबंधन में नाराज साथियों के साथ बातचीत का दौर फिर से शुरू हो गया है.
क्या बोले केशव देव मौर्य
शनिवार को रामपुर विधायक आजम खान के घर केशव देव मौर्य नजर आए. इस दौरान दोनों के साथ खाने की भी तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के बाद केदव देव मौर्य ने बताया, "आजम खान ये जानना चाहते थे कि उनकी गैर-मौजूदगी में क्या-क्या सियासी घटनाएं हुई हैं." महान दल प्रमुख ने कहा कि सपा विधायक ने उन्हें मिठाई भी खिलाई है. इसके अलावा आजम खान ने उन्हें खाना भी खिलाया है. जिसक तरह से सपा नेता हमसे मिले, हम उससे काफी अभिभूत हैं.
ये हैं अटकलें
इससे पहले आजम खान ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा था कि जो लोग गठबंधन से चले गए हैं, उनको हम मनाएंगे और वापस लेकर आएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि सपा विधायक ने नाराज लोगों को मनाने का काम शुरू कर दिया है. बता दें कि बीते काफी दिनों से केशव देव मौर्या अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. इस दौरान एक बार उन्होंने फेसबुक पर लिखा कर कहा था कि अखिलेश यादव के साथ अच्छा-बुरा दोनों रिश्ता समाप्त. चुनाव के दौरान सपा ने मेरी उपेक्षा की. मुझे नजरअंदाज किया. उसके बाद बताया गया कि चुनाव के दौरान सपा द्वारा गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी वापस ले ली गई है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)