Rampur News: आजम खान की सुरक्षा हटाने और फिर दोबारा बहाल करने को लेकर रामपुर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और आजम खान के करीबी नेताओं ने एक प्रेस नोट जारी किया. प्रेस नोट में इसे बड़ी साजिश बताया है और पूरी यूपी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आजम खान और अब्दुल्लाह आज़म की सुरक्षा ख़ुद सुनिश्चित करने की अपील की है. सपा नेताओं ने कहा कि यह किसी गुप्त सूचना पर हुआ है और आजम खान व उनके परिवार को बड़ा खतरा है.


आजम खान की सुरक्षा बहाल होने की पुष्टि सपा जिला अध्यक्ष और आजम खान के करीबी सपा नेताओं ने कर दी है. लेकिन इस मामले में रामपुर पुलिस बैकफुट पर नज़र आ रही है और कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. कल (13 जुलाई) आजम खान की सुरक्षा हटाई गई थी और आज (14 जुलाई) बहाल कर दी गयी. इससे आजम खान के राजनीतिक दबदबे का असर देखने को मिला.


Watch: मेरठ-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ यात्रा बनी यादगार, CM योगी ने मंच से बरसाए फूल, शिवभक्तों ने ऐसे किया अभिनंदन


आजम खान की पुलिस सुरक्षा हटाए जाने और फिर पुलिस सुरक्षा वापस देने के सवाल पर रामपुर से बीजेपी के सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि आजम खान की सुरक्षा किन्हीं कारणों से पुलिस ने हटाई थी लेकिन बीजेपी सरकार हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और आजम खान को भी इसीलिए दोबारा सुरक्षा दे दी गई है. यह प्रशासनिक मामला होता है और किस को सुरक्षा देनी है इसको सुरक्षा नहीं देनी है यह प्रशासन तय करता है पहले प्रशासन को लगा होगा कि आजम खान को सुरक्षा की जरूरत नहीं है इसलिए हटा ली थी लेकिन आप प्रशासन को दोबारा लगा होगा कि आजम खान को सुरक्षा देनी चाहिए तो इसलिए सुरक्षा दी गई है.


बीजेपी सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि भारत के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करें. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि यहां रामपुर में तो आजम खान की जान को कोई खतरा नहीं है और न ही उनकी किसी से दुश्मनी है. समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान जारी करने पर बीजेपी सांसद ने कहा कि वह लोग इस तरह के बयान जारी करते रहते हैं लेकिन हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि देश के हर नागरिक की सुरक्षा हो और देश में अमन शांति बनी रहे हो.