Azamgarh: आजमगढ़ में घर से निकली छात्रा का तालाब में मिला शव, पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के एक गांव में छात्रा का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. वह दोपहर के वक्त घर से बाहर निकली थी. मामले में तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) के बिलरियागंज क्षेत्र के बिंदवल गांव में लापता छात्रा शव (Student's Body Found) पोखर में मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) भेज दिया है. क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस जांच में जुट गई है. छात्रा के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, शुक्रवार को ही अतरौलिया थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक युवती का शव मिला था जिस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है.
घर से 250 मीटर दूर मिला शव
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बिंदवल गांव की घटना पर बताया कि शुक्रवार रात 9.50 बजे डायल 112 पर फोन आया. बिंदवल गांव के निवासी की 15 वर्षीय बेटी का शव मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीओ सगड़ी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया. पहली नजर में शव पर चोट के निशान नजर नहीं आ रहे. लड़की कल दोपहर को निकली थी और जहां शव मिला है वहां से उसका घर लगभग ढाई सौ मीटर दूर है. उन्होंने कहा, 'मैंने घटनास्थल का निरीक्षण कर एडिशनल एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है.'
Barabanki News: बाराबंकी में फर्जी जाति प्रमाण पत्र देकर ग्राम प्रधान बनी महिला, अब ऐसे हुआ खुलासा
पोस्टमॉर्टम के दौरान होगी वीडियोग्राफी
अनुराग आर्य ने बताया कि परिवार की तहरीर पर एफआईआऱ दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी. पोस्टमॉर्मट रिपोर्ट के आधर पर आगे की जांच होगी. परिजनों ने आशंका आधार पर तीन संदिग्धों को हिरास्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें -