UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो अब तक कोई ऑटो मोबाइल (Auto Mobile) कंपनी नहीं कर पाई है. युवक ने छह सीट की इलेक्ट्रिक साइकल तैयार की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही यह युवक लोगों की चर्चा का विषय़ बना हुआ है. वहीं उसे उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की भी सराहना मिल रही है.


साइकल बनाना वाले होनहार युवक का नाम अशद अब्दुल्ला है जो कि जिले के लोहरा गांव का रहने वाला है. वायरल वीडियो में छह सीट वाली साइकल रफ्तार मारती नजर आ रही है जिसमें एक युवक और तीन बच्चे सवारी कर रहे हैं. साइकल में दो पहिए लगे हैं जो कि मोटर साइकिल के लग रहे हैं. साइकल का निचला हिस्सा मोटर साइकल की तरह ही दिख रहा और ऊपरी हिस्सा साइकल की तरह है.



गांव में आवश्यकता ही आविष्कार की जननी - आनंद महिंद्रा





बैलेंस के लिए साइकल हर सीट के हैंडल लगाई गई है और सीट साइकल जैसी ही रखी गई है. यह साइकल अशद ने कैसे बनाई और उनको इसकी प्रेरणा कहां से मिली इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. हालांकि अशद ने यह जरूर बताया कि उन्होंने इस अनोखी साइकल को बनाने में कितनी लागत आई है. अशद ने बताया कि इसे बनाने में 10-12 हजार रुपये खर्च आए और यह एक चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलती है. एक बार चार्ज करने में 8-10 रुपये का खर्च आता है. वहीं, इस साइकल के उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी मुरीद हो गए हैं. उन्होंने साइकल से जुड़ा वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ छोटे डिजाइन इनपुट के साथ यह डिवाइस वैश्विक एप्लिकेशन मिल सकता है. मैं हमेशा ग्रामीण यातायात के आविष्कार से प्रभावित होता हूं, जहां आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है.'


Ankita Murder Case: नार्को टेस्ट पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा -'आरोपियों को दी गई होगी ऐसी ट्रेनिंग... '