UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) में बाल कटवाने आए एक युवक की सैलून संचालक ने कैंची मारकर हत्या कर दी. यह घटना जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोईनहा बाजार में बुधवार को हुई है. बताया जा रहा है कि ग्राहक शंकर ठठेरा (24) और सैलून संचालक परवेज बाल कटवाने को लेकर भिड़ गए, देखते हुए देखते बहस इतनी तेज हो गई कि परवेज ने उसकी गर्दन पर कैंची से हमला कर दिया. घायल हालत में शंकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परवेज को हिरासत में ले लिया है. 


शंकर की मौत के बाद परवेज की गिरफ्तारी करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठने लगी है. शंकर के समर्थन में बाजार के लोग भी आ गए हैं. उन्होंने हत्या के विरोध में परिजनों के साथ मिलकर चक्का जाम किया. चक्का जाम की जानकारी मिलने पर तहसील के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.


Etah News: एटा में सपा नेताओं पर शिकंजा, पूर्व एमएलए रामेश्वर यादव और जुगेन्द्र यादव की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा


हिरासत में लेकर आरोपी से चल रही पूछताछ


बताया जा रहा है कि बीती शाम 7:30 बजे शिव शंकर परवेज के यहां बाल कटवाने पहुंचा था. इसके कुछ देर बाद ही उसपर परवेज ने हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन वहां इलाज के दौरान शंकर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  शंकर की हत्या के बाद दो वर्गों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी इसलिए बाजार में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. घटना के संबंध एसपी अनुराग ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों का घर और दुकान आमने-सामने है. पुलिस मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है.


ये भी पढ़ें -


Agra Crime News: मदरसे के मौलाना पर नाबालिग छात्रा से रेप का आरोप, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस