UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक से 60 लाख रूपए की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान उकरौड़ा पुलिया के पास एक्सप्रेस वे सर्विस लेन के पास गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. 


पुलिस के अनुसार बताया गया कि शहर के मोहल्ला गुलामी का पूरा निवासी चिकित्सक डॉ सजय कुमार यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर दी कि 9 अक्टूबर को सुबह एक अज्ञात नम्बर से फोन करके 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. जिसके बाद दोबारा 10 अक्टूबर को फोन आया और तीसरी बार 11 अक्टूबर को 40 लाख की रंगदारी देने की बात की गई, वहीं पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी.


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई


पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर ही. शनिवार को थाना प्रभारी कोतवाली शशिमौली पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि डॉ संजय यादव से रंगदारी मांगने वाला आरोपी उकरौड़ा की तरफ से सर्विस लेन पकड़कर बनकट की तरफ आ रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने सर्विस लेन उकरौड़ा पुलिया पर घेराबन्दी कर दी गई.


एनकाउंटर में पैर पर लगी गोली


इसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम की ओर से आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्यवाही में अपराधी के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल होकर गिर गया. जिसकी पहचान अम्मार उर्फ निजात पुत्र सुभान अहमद बनकट थाना मुबारकपुर के पूर में हुई. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है.


अरोपी ने कबूला जुर्म


एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी अम्मार उर्फ निजात ने बताया कि 'मेरे पिता सुभान अहमद पूर्व में डाक्टर संजय यादव के घर पर फर्नीचर बनाने का कार्य करते थे और ग्राम बनकट में डाक्टर संजय कुमार यादव के फार्म हाउस की बाउन्ड्री निर्माण में भी कार्य कर रहे थे. पिता के कार्य करने के कारण ही आरोपी अम्मार उर्फ निजात डाक्टर संजय कुमार यादव से परिचित हो गया था और उनके फार्म हाऊस व घर भी जाता था. इनकी सम्पत्ति देखकर मैंने सोचा कि इनसे फोन कर के डरा धमकाकर पैसे की मांग करने से कुछ पैसा मिल जाएगा, इसलिए मैंने ऐसा किया.'


यह भी पढ़ेंः 
Dimple Yadav News: सपा सांसद डिंपल यादव चेन्नई पहुंची, डीएमके के महिला अधिकार सम्मेलन में होंगी शामिल