Azamgarh News: पत्नी की हत्या के बाद शातिर पति ने अपने विरोधियों के मत्थे मढ़ा आरोप, पुलिस की जांच में खुल गई पोल
आजमगढ़ में एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और हत्या का आरोप अपने विरोधियों पर लगा दिया.
UP News: आजमगढ़ में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना जिले के अराजी अमनी गांव की है. आरोपी भाई इतने शातिर थे कि उन्होंने हत्या के बाद इसका आरोप अपने विरोधियों के सिर मढ़ दिया था लेकिन पुलिस की जांच में उनकी पोल खुल गई.
खुद हत्या करके मचाने लग गया शोर
आरोपी संत विजय यादव ने भाई कन्हैया यादव के साथ मिलकर अपनी पत्नी अंतिमा की देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी. अंतिमा की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की हत्या के बाद उसने शोर मचाना शुरू किया कि दुश्मनों ने उसकी पत्नी को गोली मार दी है. घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने तहकीकात की तो इसमें विजय की भूमिका सामने आई. पुलिस ने आरोपी विजय और उसके भाई कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों भाइयों के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा , तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
आरोपी का गांव में चल रहा जमीन विवाद
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ ने कहा कि संत विजय यादव ने अपने भाई कन्हैया यादव से मिलकर अंतिमा की हत्या कर दी. अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए उसने उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. हालांकि, उसका झूठ पुलिस के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाया है और पत्नी की हत्या मामले में पकड़ा गया.
वहीं, बताया जा रहा है कि उसका गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसके चाचा ने अपने हिस्से की जमीन दो महिलाओं को बेची थी. जमीन खरीदने के बाद दोनों महिलाओं ने पैमाइश का काम शुरू करवाया था जिसका वह विरोध कर रहा था. शायद इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या के बाद आरोप विरोधियों पर मढ़ दिए थे. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की.
ये भी पढ़ें -
UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम