UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) के अतरौलिया थाने के थानाध्यक्ष का महिला को गाली और मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि थाना प्रभारी एक महिला को जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं. मोबाइल छिनने का विरोध करने पर महिला को भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं. यही नहीं महिला से जबरन मोबाइल छीनने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान कोई महिला आरक्षी मौजूद नहीं है.
पीड़ित ने एसपी से गालीबाज थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एसपी अनुराग आर्य ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है. आपको बता दें की अरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर कला गांव में 25 नवंबर को भूमि विवाद होने पर मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचे थे. आरोप है कि थानाध्यक्ष जबरन अंधेरे में भूमि पर कब्जा दिला रहे थे. इसका जब दूसरे पक्ष की महिलाओं ने विरोध किया तो उसी दौरान थानाध्यक्ष ने आपा खो दिया और महिला को गाली देने लगे और उसका मोबाइल छीनने लगे. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पुलिस जांच में सही पाए गए आरोप
महिला ने अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष की शिकायत की और जांच कर कार्रवाई की मांग की. एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ फूलपुर को दी गई थी. जांच में महिला से दुर्व्यवहार और अभद्रता के आरोप सही पाए गए. पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष अतरौलिया को थाने से हटाते हुए पुलिस लाइन संबद्ध कर दिया है. मामले की विधिक और विभागीय जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-