Loudspeaker Controversy: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर हो रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा. सीएम योगी के इस आदेश का असर अब दिखने भी लगा है. आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शासन के निर्देश का पालन कराया जा रहा है. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज तय नियमों से ज्यादा न हो. 


लाउडस्पीकर को लेकर यूपी में प्रशासन सख्त


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं, उनका साउंड और वॉल्यूम कंट्रोल कर तय मानकों के अनुरूप ही उसका इस्तेमाल किया जा रहा है. सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके साथ ही लाउडस्पीकर का मानक के अनुरूप शक्ति से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. इसके अलावा थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक करके सभी लोगों को प्रशासन के आदेश के बारे में जानकारी दे दी गई है. 


कोर्ट की गाइडलाइंस का होगा पालन


अनुराग आर्य ने बताया कि धार्मिक स्थलों या सार्वजनिक स्थानों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा. मानक के विपरीत लाउडस्पीकर बजाने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि इसे बिना वजह के तूल दिया जा रहा है धार्मिक कार्यों में दखलअंदाजी नहीं करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में अवैध अतिक्रमण पर दौड़ा बुलडोजर, ग्राम समाज की 3 बीघा जमीन खाली कराई


Loudspeaker Row: सीएम योगी के आदेश के बाद गोरक्षपीठ में कम हुई लाउड्स्पीकर की आवाज, धीमी आवाज में होगा मंत्रोच्चार