Azamgarh News: आजमगढ़ एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने का लाइसेंस जारी हो गया है. प्रथम चरण में दिन में ही विमान सेवा शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल मंदुरी एयरपोर्ट का शिलान्यास अगस्त 2018 में किया था.


मंदुरी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने से जनपद ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के कई जिलों के लोगों के सपनों को अब पांच साल बाद पंख लगेंगे. नागर विमानन निदेशालय यानी डीजीसीए की तरफ से 19 सीटर विमान के उड़ान के लिए लाइसेंस जारी करने और दिसंबर के अंतिम सप्ताह से उड़ान की तैयारी पूरी कर ली गई है. विमान सेवा अभी दिन में ही शुरू होगी. हालांकि, विमान कंपनियों के आवेदन और उनके रूट चार्ट के निर्धारण के बाद विमान सेवा शुरू हो जाएगी. 


एयरपोर्ट को विकसित करने का काम पूरा


आजमगढ़ से किस-किस स्थान के लिए विमान सेवा शुरू होगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित मंदुरी एयरपोर्ट को विकसित करने का कार्य काफी पहले पूरा हो चुका है. कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को लगभग 18.50 करोड़ रुपये से हवाई पट्टी के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रनवे का विस्तार कर लिया गया है. 


पीएम मोदी कर सकते हैं उद्धाटन 


प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे. संभावना है कि जिस मंदुरी एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया था, उसका उद्धाटन भी अयोध्या से पीएम वर्चुअली कर सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है. सभी यही कह रहे हैं कि यह शासन स्तर से निर्धारित होगा. 


जिला प्रशासन ने तैयारी की पूरी


जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि डीजीसीए ने 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने का लाइसेंस जारी किया है. जिला प्रशासन को जितनी भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसको पूरा कर लिया गया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा और मेडिकल फैसिलिटी की जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसे पूरा कर लिया गया है.


उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी से डीजीसीए संतुष्ट है. उड़ान कहां के लिए होगी, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. यहां से अभी दिन में ही विमान सेवा शुरू होगी. उड़ान कबसे शुरू होगी, इसकी जानकारी भी अभी नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: साध्वी प्राची की मुस्लिम लड़कियों को हिंदुओं से शादी करने की सलाह, कहा- सनातन धर्म में नहीं कोई डर