Azamgarh News: आजमगढ़ में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कवायद में जिला प्रशासन लगा हुआ है. DIG, SP ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अलग-अलग जोन को लेकर बैठक की. आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के लिए 4 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ के साथ-साथ 1500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था की कवायद में जुटा जिला प्रशासन
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग-अलग जोन के साथ 30 प्वाइंट बनाए गए हैं. विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए चार रास्ते होंगे. दो रास्ते जनसभा में आने वाली बसों के लिए बनाए गए हैं, जबकि एक रास्ता बाइक से आने वाले लोगों के लिए होगा. एक रास्ता VVIP के लिए आरक्षित किया गया है. यशपालपुर आजमबाघ में विश्वविद्यालय का निर्माण 53 एकड़ में होना है. प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद जिले को विश्वविद्यालय का तोहफा देने की बात कही थी.
आजमगढ़ में पूरा होने जा रहा यूनिवर्सिटी का सपना
जिले के लोग काफी दिनों से विश्वविद्यालय की मांग भी कर रहे थे. अब जाकर लोगों का सपना पूरा होता दिख रहा है. विश्वविद्यालय के निर्माण का ले आउट तैयार कर लिया गया है. निर्माण दो फेज में होना है. पहले फेज के लिए 118 करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया है. इसके तहत एकेडमिक ब्लॉक, बिल्डिंग, हॉस्टल और कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है. इस बजट में विश्वविद्यालय को सीधे जोड़नेवाला 2.5 KM का लिंक मार्ग भी बनाया जाएगा.