By Election Results: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतगणना कराई जा रही है. रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार ने जहां जीत दर्ज कर ली है वहीं आजमगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार जीत की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं. मतगणना के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान आया है जिसमें उन्होंने सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि सदन में अखिलेश यादव द्वारा उनका किए गए अपमान का हर वर्ग के लोग जवाब दे रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि चुनाव तुष्टिकरण और जातिवाद के आधार पर नहीं जीते जाते. 


'अहंकार और गुंडागर्दी को जवाब'


केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को ट्वीट किया, 'अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ़ की जनता मतगणना के रुझानों में जवाब दे रही है, तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो. सदन में अखिलेश यादव जी और सभा में मोहम्मद आजम खान द्वारा किए गए मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जवाब दे रहे हैं !'



बी एल संतोष का दावा, रामपुर से जीत गई बीजेपी


उधर, बीजेपी के महासचिव बी एल संतोष ने दावा किया है कि बीजेपी ने रामपुर की सीट जीत ली है और आजमगढ़ में भी जीतने वाली है. उन्होंने ट्वीट किया, 'इतिहास बन रहा है. बीजेपी रामपुर लोकसभा उपचुनाव में 37797 सीट से जीत गई है. आजमगढ़ में भी जीत होने वाली है. सांप्रदायिक, विभाजनकारी, अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मौत की घंटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ का सहयोग मिला है, उस राजनीति को जनादेश मिला है.



UP News: BJP सांसद बोलीं- बाला साहेब कांग्रेस को फूटी आंख नहीं देखना चाहते थे, सत्ता के लिए शिवसेना ने किया गठबंधन


बता दें कि रामपुर में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के असिम राजा को 42,048 वोटों से हरा दिया है. वहीं, आजमगढ़ के रोचक चुनावी मुकाबले में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ 13 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. यहां से सपा ने धर्मेंद्र यादव को उतारा है. धर्मेंद्र शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे लेकिन जैसे-जैसे मतगणना में तेजी आई बीजेपी के उम्मीदवार हजारों वोट से आगे हो गए. 


ये भी पढ़ें -


Bundelkhand Expressway: बनकर तैयार है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, जुलाई में PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन, होगा ये बड़ा फायदा