Bypolls Results 2022: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है. राज्य की आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) सीट पर बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है. रामपुर सीट पर उपउपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) ने 8,679 वोट से जीत दर्ज की है. वहीं आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) ने 42,192 वोट से जीत दर्ज की. दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत के बाद कई विपक्षी और दिग्गज नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा के राज में लोकतंत्र की हत्या की क्रॉनॉलॉजी. नामांकन के समय चीरहरण, नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र, प्रत्याशियों का दमन, मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग, काउंटिंग में गड़बड़ी, जन प्रतिनिधियों पर दबाव और चुनी सरकारों को तोड़ना. ये है आजादी के अमृतकाल का कड़वा सच!"



मायावती ने कही ये बात
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी बीजेपी और सपा के हथकण्डों के बावजूद जो कांटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है. पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों और कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है." 



Bypolls Result 2022: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी बोले- ये 2024 चुनाव के दूरगामी संदेश


उन्होंने आगे लिखा, "यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहां बीजेपी को हराने की सैद्धान्तिक और जमीनी शक्ति है. यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके."



क्या बोले धर्मेंद्र यादव?
वहीं आजमगढ़ से सपा उम्मीदवार रहे धर्मेंद्र यादव ने कहा, "जो गठबंधन विधानसभा चुनाव में चला और अब राष्ट्रपति चुनाव में चल रहा है. इसकी का परिणाम है कि हमलोग नहीं जीत पाए. अखिलेश यादव की जीतनी क्षमता थी, उस पूरी क्षमता से उन्होंने चुनाव में सहयोग दिया. प्रशासन के लोग बीजेपी की कठपुतली बन गए हैं. इन्होंने जीताने का पूरा टेंडर लिया था."


ये भी पढ़ें-


Watch: रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर सवाल हुआ तो भड़क गए आजम खान, कही दी ये बात