UP Assembly Election 2022: आजमगढ़ समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार को आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की. गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद को पार्टी ने टिकट दिया जबकि इस सीट से तीन बार विधायक रहे और अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे वसीम अहमद की पत्नी शमा वसीम भी अपनी दावेदारी ठोक रही थी.
शमा वसीम पूरी तरह आश्वस्त थी कि समाजवादी पार्टी उनको टिकट देगी उनका कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे पूरी तरह से आश्वस्त किया था कि वह 2022 में गोपालपुर से चुनाव लड़ कर स्वर्गीय वसीम अहमद के सपनों को साकार करें. शमा वसीम को क्षेत्र में व्यापक समर्थन भी मिल रहा था लेकिन शमा वसीम को टिकट ना मिलने से वह पार्टी से बगावत कर विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कह रही है.
स्थानीय लोगों ने शमा वसीम के चुनाव लड़ने का किया समर्थन
शमा वसीम ने साफ किया कि दो-तीन दिनों में यह बात साफ हो जाएगी कि वह किस दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी या निर्दलीय गोपालपुर से प्रत्याशी होंगी इसके लिए उन्होंने आज क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक चुनाव लड़ने की अगली रणनीति पर विचार किया. वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी शमा वसीम के चुनाव लड़ने का समर्थन करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की.
यह भी पढ़ें:-