UP News: आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सगड़ी तहसील के एक मामले में रिपोर्ट बनाने के नाम पर लेखपाल सुजीत कुमार ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में पीड़ित ने गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया कि आरोपी लेखपाल रिपोर्ट के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था.
इस बात का संज्ञान लेने के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने योजना बनाई. राजस्व विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के क्रम में एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने आरोपी लेखपाल को 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी
इस मामले में पीड़ित उमेश चौबे ने बताया कि लेखपाल सुजीत द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत गोरखपुर एंटी करप्शन टीम को दर्ज कराई थी कि लेखपाल रिपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे नोट पीड़ित को दे दिया था. जैसे ही पीड़ित से लेखपाल ने रिश्वत की रकम ली एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
लेखपाल को दोहरीघाट थाने पर ले गई एंटी करप्शन टीम
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार लेखपाल लेकर एंटी करप्शन टीम दोहरीघाट थाने पर ले गई है. इस बारे में एंटी करप्शन टीम का कहना है लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
संभल में बर्क फैमिली का बिजली मीटर डाउन, अखिलेश के सांसद के घर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर