Azamgarh Flood: आजमगढ़ में बाढ़ से 100 गांव के हजारों लोग प्रभावित, अधिकारियों के साथ DM ने लिया जायजा
आजमगढ़ ( के उत्तरी छोर पर स्थित सरयू नदी के आसपास के द्वारा के इलाके इस समय बाढ़ से बुरी तरीके से प्रभावित हैं. करीब 100 गांव के हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
![Azamgarh Flood: आजमगढ़ में बाढ़ से 100 गांव के हजारों लोग प्रभावित, अधिकारियों के साथ DM ने लिया जायजा azamgarh around 100 villages are affected due to flood and rain ann Azamgarh Flood: आजमगढ़ में बाढ़ से 100 गांव के हजारों लोग प्रभावित, अधिकारियों के साथ DM ने लिया जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/50fbe01e90c4c001665ea43a86b255151665585340153490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) के उत्तरी छोर पर स्थित सरयू नदी (Sarayu) के आसपास के इलाके इस समय बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. करीब 100 गांव के हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली,पानी और राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या का सामना तो करना ही पड़ रहा है वहीं लगातार बढ़ते खतरे को देख लोग सशंकित हैं. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
दोनों ही गेज पर खतरे के निशान के ऊपर है सरयू
यहां पर जलस्तर नापने के लिए दो गेज बने हैं. जिसमें डिघिया गेज और बदरहुआ गेज दोनों ही जगह सरयू नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. डिघिया में नदी में एक मीटर ऊपर और बहरहुआ में लाल निशान से 1 मीटर 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. डीएम और एसपी ने स्टीमर पर बैठकर नदी के हालात का जायजा लिया और आसपास के जो प्रभावित गांव हैं उनकी भी स्थिति की जांच की.
नदी की जलस्तर बढ़ना है जारी
डीएम ने बताया कि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे अभी भी बढ़ रहा है इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सुविधा से संबंधित जो भी व्यवस्था बनाई गई है उसमें और तेजी लाई लाई जाए. अगर विस्थापन की स्थिति आती है तो उसके लिए भी प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि नदी फिलहाल खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. वही 60 गांवों के आवागमन का रास्ता बाधित है लेकिन अभी आबादी तक पानी नहीं पहुंचा है. नदी की बाढ़ से दक्षिणी छोर के गांव को बचाने के लिए बने महुला गढ़वल बांध और रिंग बांध में भी जगह-जगह रेन कट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई की जा रही है जो भी कमियां दिख रही हैं उनको दुरुस्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)