UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) के उत्तरी छोर पर स्थित सरयू नदी (Sarayu) के आसपास के इलाके इस समय बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. करीब 100 गांव के हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली,पानी और राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या का सामना तो करना ही पड़ रहा है वहीं लगातार बढ़ते खतरे को देख लोग सशंकित हैं. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.


दोनों ही गेज पर खतरे के निशान के ऊपर है सरयू


यहां पर जलस्तर नापने के लिए दो गेज बने हैं. जिसमें डिघिया गेज और बदरहुआ गेज दोनों ही जगह सरयू नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. डिघिया में नदी में एक मीटर ऊपर और बहरहुआ में लाल निशान से 1 मीटर 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. डीएम और एसपी ने स्टीमर पर बैठकर नदी के हालात का जायजा लिया और आसपास के जो प्रभावित गांव हैं उनकी भी स्थिति की जांच की.


Basti News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बस्ती दौरे पर, बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा कर अधिकारियों को दिए निर्देश


नदी की जलस्तर बढ़ना है जारी

डीएम ने बताया कि नदी का जलस्तर धीरे-धीरे अभी भी बढ़ रहा है इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सुविधा से संबंधित जो भी व्यवस्था बनाई गई है उसमें और तेजी लाई लाई जाए. अगर विस्थापन की स्थिति आती है तो उसके लिए भी प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि नदी फिलहाल खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. वही 60 गांवों के आवागमन का रास्ता बाधित है लेकिन अभी आबादी तक पानी नहीं पहुंचा है. नदी की बाढ़ से दक्षिणी छोर के गांव को बचाने के लिए बने महुला गढ़वल बांध और रिंग बांध में भी जगह-जगह रेन कट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई की जा रही है जो भी कमियां दिख रही हैं उनको दुरुस्त किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें -


Etawah: सैफई में नीतीश कुमार ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि, अखिलेश से मुलाकात के बाद विपक्षी एकता पर दिया जोर