Azamgarh News: आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला अपनी 11 वर्षीय पुत्री और ननद के 10 वर्षीय लड़के प्रियांश के साथ अपने गन्ने की खेत की छिलाई कर रही थी. छिलाई का काम समाप्त करके शाम को वह अपनी पुत्री और अपनी ननद के लड़के से घर आने को कहकर अपने घर कुछ खरपतवार लेकर चली आई. चली आई. दोनों बच्चे खेत में फैले खरपतवार को इकट्ठा कर जब घर आ रहे थे तो रास्ते में ही एक ट्यूबवेल के पास घात लगाकर बैठे दो लोग बच्ची का मुंह दबाकर सरसों के खेत में खींचकर ले जाने लगे. इतने में बच्ची का फुफेरा भाई बहन को खेत की तरफ खींचता देख दोनों दुराचारियों से भिड़ गया. दुराचारी बच्चे को पकड़कर पीटने लगे. प्रियांश मौका देख वहां से फरार हो गया और घर जाकर घटना की जानकारी दी. घटना सुनते ही परिवार के होश उड़ गए.


दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आनन-फानन में कुछ लोग इकट्ठा होकर खेत की तरफ दौड़े. इतने में दुराचारी बालिका के साथ रेप करके फरार हो गए. बालिका रोते हुए घर आ रही थी. रास्ते में ही अपने परिजनों को देखकर डरी सहमी बच्ची ने अपनी बात बताई जिसे सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. आनन-फानन में लोगों ने 100 नंबर पर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 


अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके की जांच की. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर अतरौलिया थाने पहुंचे. जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. पीड़ित की मां ने 2 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.


एसपी ने किया मुआयना
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को 112 नंबर पर प्राप्त हुई. इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया. मेरे द्वारा भी मौके का मुआयना किया गया. बच्ची के परिजनों से बात की गई और पुलिस के द्वारा उनको कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. इस सूचना पर पुलिस के द्वारा धारा 376 A, B, 323, 504, 506 आईपीसी 5/6 पॉक्सो एक्ट और 325 एससी-एसटी एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. 


इन लोगों को लिया गया हिरासत में
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, इस घटना में मुख्य अभियुक्त हेमन्त यादव जो बगल के गांव का रहने वाला है की उम्र लगभग 18 साल है. पुलिस के द्वारा इसको हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा एक और अभियुक्त जिसके ऊपर डराने धमकाने का आरोप है को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है.


पीड़िता का स्वास्थ संबंधी परीक्षण कराया जा रहा है और पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के द्वारा बहुत सावधानी से साक्ष्य संकलन भी किया जाएगा और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी पैरवी  कोर्ट में करते हुए अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी  सजा दिलाई जाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: मां के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर अनुप्रिया पटेल ने किया बड़ा ऐलान


BJP UP Manifesto: दिव्यांगो की पेंशन बढ़ेगी, छात्राओं को स्कूटी, Govt Job में महिलाओं की संख्या दोगुनी, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे