UP News: आजमगढ़ में दबंगों ने राजस्व टीम पर किया हमला, हाथापाई और गाली गलौज का वीडियो वायरल
Azamgarh Revenue Team Attack: आजमगढ़ में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. यहां पर जमीन का कब्जा दिलाने गई राजस्व की टीम पर हमला हुआ है, दबंगों ने टीम के साथ हाथापई और गाली गलौज भी की है.
UP Crime News: आजमगढ़ में जमीन का कब्जा दिलाने गई टीम पर दबंगों ने धावा बोल दिया. राजस्व टीम जमीन का कब्जा छुड़ाने एसडीएम मेंहनगर के आदेश पर गई थी. आरोप है कि दबंगों ने नायब तहसीलदार के साथ हाथापाई और गाली गलौज की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नायब तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तरवा थाना क्षेत्र के जुवां गांव में उमाशंकर सिंह की जमीन पर कब्जा दिलाने का आदेश एसडीएम मेंहनगर की ओर से पारित हुआ था.
जमीन कब्जा दिलाने गई टीम पर हमला
23 नवंबर की शाम नायब तहसीलदार आदर्श सिंह के नेतृत्व में राजस्व की टीम विपक्षी पार्टी से जमीन का कब्जा दिलाने गई थी. उमाशंकर सिंह ने ट्रैक्टर से खेत जोतना शुरू किया गया. विपक्षी राजेश सिंह और बृजेश सिंह के बेटे इंद्रजीत सिंह ने विरोध किया. ट्रैक्टर के सामने खड़े होकर खेत को जोतने से रोकने की कोशिश की.
विपक्षी पार्टी उमाशंकर सिंह के हाथ से लाठी छीन कर गाली गलौज और हाथापाई करने लगी. नायब तहसीलदार और राजस्व टीम ने दखलअंदाजी की. विवाद शांत कराने के प्रयास में राजेश सिंह और बृजेश सिंह की नायब तहसीलदार से झड़प हो गई.
नायब तहसीलदार ने दर्ज कराया मामला
दोनों ने हाथापाई और गाली गलौज की. नायब तहसीलदार ने सूचना देकर मौके पर पुलिस बल बुला लिया. पुलिस बल को देखकर विपक्षी गाली गलौज करते हुए भाग गए. एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि तरवा पुलिस ने नायब तहसीलदार आदर्श सिंह की तहरीर पर राजेश सिंह और बृजेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित पक्ष के इंद्रदेव सिंह ने बताया कि छह हिस्सेदारों से जमीन का बैनामा कराया था. विपक्ष के लोग बैनामा की जमीन पर जुताई नहीं करने दे रहे थे. उन्होंने एसडीएम सदर न्यायालय से गुहार लगाई. एसडीएम सदर के आदेश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम कब्जा दिलाने पहुंची. विपक्षी लोगों ने राजस्व की टीम पर हमला कर दिया.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply