UP Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ में कटे इतने वोटर्स के नाम, जानिए क्यों?
UP Elections: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन और राजनीतिक दलों की बैठक हुई. इस दौरान बूथ लेवल पर सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं की सूची जारी करने को कहा गया.
UP Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन और राजनीतिक दलों की बैठक हुई. इस दौरान बूथ लेवल पर सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं की सूची जारी करने को कहा गया. राजनीतिक दलों की जो भी आशंकाएं हैं उनके बारे में जाना गया. संवेदनशील बूथों को लेकर जो भी उनकी शिकायत होगी उस पर जांच के बाद निर्णय जाएगा. वहीं, कोरोना की बढ़ते मामलों के साथ गाइडलाइंस भी जारी की जा रही हैं.
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन के साथ बैठक की. सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के साथ ही अन्य पूर्व विधायक भी शामिल रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम राजेश कुमार के साथ विचार विमर्श में चुनाव आयोग की तमाम गाइडलाइनों को रखा गया. मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, नाम काटने और मतदाता निर्वाचन कार्ड की डुप्लीकेसी के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन को कहा गया. डीएम ने जानकारी दी कि अभी तक एक लाख 99 हजार 956 फॉर्म पर निर्णय लिया गया. जिसमें 1 लाख 31 हजार 76 वोटर बढ़े हैं. जबकि 63 हजार 323 मतदाताओं के नाम मृतका होने या डुप्लीकेसी के चलते कटे हैं.
राजनीतिक दलों को दिए गए ये निर्देश
यह भी जानकारी दी गई कि तमाम राजनीतिक दलों की जनसभा, रोड शो और अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं. धारा 144 लागू है इसलिए परमिशन लिया जा रहा है. वहीं, कोरोना के चलते अब इसकी भी तहकीकात के निर्देश गए हैं. राजनीतिक दलों को कहा गया है कि मास्क सैनिटाइजर गाइडलाइन का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. इस संबंध में सभी आरओ एसडीएम के साथ बैठक कर निर्देश दिए जा रहे.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: एक ट्वीट से बदल दी बयार, क्या हरीश रावत को मना पाएगी कांग्रेस?