UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) के बिलरियागंज (Bilariyaganj) में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने झांसे में फंसाकर 500 करोड़ रुपए सैकड़ों लोगों से ऐंठे हैं. मामला तब खुला जब बिलरियागंज थाने में छिछोरी गांव के मोहम्मद शरीफ ने छींही गांव के बेलाल और उसके परिवार के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.


बिलरियागंज में जेहान फाइनेंसियल ग्रुप बनाकर शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाने की बात कहकर बेलाल दोगुना पैसा देने का वादा करता था. बेलाल ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक फर्जी फर्म बनाई थी. बेलाल के फरार होने की जानकारी मिलने पर एक बुजुर्ग की सदमे में मौत भी हो चुकी है.


दिल्ली और मुंबई में भी है नेटवर्क
आजमगढ़ का ठग बेलाल अहमद पैसा लेने के बाद रिसिविंग भी देता था. तीन साल में आजमगढ़ से मुंबई तक उसने अपना नेटवर्क फैलाया था. लगभग तीन साल पहले बेलाल ने यह स्कैम शुरू की थी. अब तक आजमगढ़ से लेकर दिल्ली तक अपना नेटवर्क फैला चुका है. ठगी का एहसास होने पर पिछले पांच महीने से लोगों में गुस्सा जागा. पीड़ितों ने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो बेलाल तरह-तरह के बहाने करना शुरू किया. बेलाल विदेश भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पीड़ितों की सक्रियता के कारण आरोपी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाया.


पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा हुआ तो मामले की शिकायत एसपी अनुराग आर्य से की. एसपी के निर्देश पर बिलरियागंज थाने में 12 ज्ञात और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़ित मोहम्मद शारिफ ने बताया कि मेरे खुद के लगभग 35 लाख और रिश्तेदारों और परिचितों को मिलाकर 70 लाख से अधिक की ठगी की गई है. बेलाल अहमद का यह नेटवर्क आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, लखनऊ और मुंबई तक फैला हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.


Azam Khan News: आजम खान की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, इस मामले में बेटे अब्दुल्ला समेत सात लोगों पर केस दर्ज


सलमान खान का लिया नाम
जेहान फाइनेंसियल ग्रुप में सलमान खान ने दो लाख रुपए एक साल के लिए जमा किए. यह उसी की जमा पर्ची है. इस्पेक्टर से भी 35 लाख रुपए ऐंठ लिए. साल-2021 में आजमगढ़ में तैनात रहे इंस्पेक्टर अनवर अली के साथ भी इस नेटवर्क ने ठगी की है. अनवर अली ने लालच में आकर जीपीएफ के 10 लाख, पर्सनल लोन के 16 लाख 36 हजार और बचत खाते से सात लाख यानी कुल मिलाकर 35 लाख जमा किया. अनवर ने अपने और अपने करीबियों और रिश्तेदारों को मिलाकर 98 लाख रुपए जेहान फाइनेंसियल ग्रुप में जमा कराए. अपने साथ ठगी का अंदाजा होने पर वर्तमान में बलिया में तैनात अनवर अली ने बलिया जिले के फेफना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


इन आरोपियों पर केस दर्ज
आजमगढ़ जिले में ठगों ने फहद अहमद के साथ दो किश्त में तीन लाख से अधिक की ठगी की. आजमगढ़ में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित मोहम्मद शारिफ ने बताया कि इस मामले में आरोपी बेलाल अहमद, उसकी पत्नी नेहा, रजा हैदर, भाई सुजातुल्लाह, सैय्यद मोहम्मद आकिब, सैय्यद मोहम्मद तालिब, परिवार के सिब्गतुल्लाह, अरशद, खालिद निवासी कोकिलपुर थाना कोतवाली जीयनपुर, अली मुजफ्फर खालिसपुर थाना कोतवाली जीयनपुर, साजिद सरीक शेख, शबा निवासी ओशिवारा मुनाइटेड टावर समोर, नवी मुंबई और एक अज्ञात शामिल हैं.


बलिया में भी छह पर केस
बलिया में भी छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बलिया जिले के फेफना थाने में इंस्पेक्टर अनवर अली की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन आरोपियों में मोहम्मद बेलाल, मोहम्मद आकिब, नेहा, सबा, साजिद शरीफ शेख और जीशान शेख हैं. इस मामले का तार आजमगढ़ से लेकर मुंबई तक जुड़ा हुआ है. बिलाल ने मुंबई के भी कई लोगों को फर्जी चेक देकर उनके साथ भी ठगी की. अपने आप को ठगे जाने की जानकारी होने पर यह लोग बिलाल द्वारा दिए गए उस पते पर पहुंचे, जिस पते के बारे में बिलाल ने इनको बताया था कि मैं यहीं रहता हूं. लेकिन बिलाल के वहां ना मिलने पर उस पते पर रह रहे लोगों से ठगे गए लोगों की नोकझोंक भी हुई.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'एसी कमरे से कभी-कभार निकलने वाले....', सपा के प्रदर्शन पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हमला