UP News: एक ओर जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव अक्सर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले नजर आते हैं. वहीं आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने लालू यादव से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. फिलहाल दिनेश लाल यादव की सोशल मीडिया लालू प्रसाद यादव से हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है.


बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने ट्विटर पर लालू प्रसाद यादव से हुई मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. इसमें वह लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशिर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन मिल रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए दिनेश लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव को भोजपुरिया समाज का अभिभावक बताया है.






लालू प्रसाद यादव से मिले निरहुआ


ट्वीट करते हुए बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने लिखा कि 'आज भोजपुरिया समाज के अभिभावक, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के आशिर्वाद लिया, इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी ली.' उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद यह उनकी पहली मुलाकात है. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी को लेकर काफी चर्चा की है.


हाल ही में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट


बता दें कि लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हुए तकरीबन 8 महीने बीत चुके हैं. 5 दिसम्बर 2022 को सिंगापूर में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट सफल हुआ था. लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. जिसके बाद वह फरवरी 2023 में दिल्ली लौट आए थे. वहीं लालू यादव के पैर छूकर उनसे मुलाकात करने पर सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव की काफी सराहना हो रही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: 'सूखे तालाब में मछली थोड़े रहती है', राजभर और दारा सिंह चौहान की वापसी पर बोले संजय निषाद