Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जोरदार हमला किया है और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) व चाचा शिवपाल यादव (Shiavpal Yadav) को आजमगढ़ न आने की नसीहत दे डाली है. बीजेपी सांसद ने कहा कि सपा को आजमगढ़ (Azamgarh) के लोगों ने नकार कर दिया है. अगर चाचा शिवपाल यादव या अखिलेश यादव यहां आने की गलती करेंगे तो यहां के लोग उन्हें हकीकत दिखा देंगे.
दरअसल, इस बार लोकसभा चुनाव में सपा की ओर से चाचा शिवपाल यादव के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हैं. ऐसे में बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि "हमारे जो चाचा शिवपाल यादव जी..अखिलेश भइया हैं... महेंद्र भइया हैं.. धर्मेंद्र भइया हैं, इन सब लोगों को एक ही चीज़ बताना चाहता हूं कि आजमगढ़ ने आप लोगों को नकार दिया है. और अब अगर आप यहां आने की गलती करेंगे तो उसका परिणाम भी आजमगढ़ आपको दिखा देगा, उसका कारण ये है कि आजमगढ़ ने आपको पांच साल का मौका दिया है. चार साल तक आप एक काम नहीं कर पाए तो यहां के लोगों ने एक साल के लिए निरहुआ को मौका दिया और हमने एक साल में हमने 50 साल का काम लाकर दिखा दिया."
आजमगढ को नंबर वन बनाना है
निरहुआ ने कहा कि "मैं सपा को बताना चाहता हूं कि सिर्फ एक साल नहीं, अगले 25 साल यानी पूरे अमृतकाल में वो आजमगढ़ में रहकर जैसे पीएम मोदी देश को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया हैं, जैसे सीएम योगी यूपी को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया हैं, उसी तरह निरहुआ ने आजमगढ़ को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है और मैं इस संकल्प को पूरा करके दिखाऊंगा.
दरअसल साल 2019 के चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा नेता अखिलेश यादव को जीत मिली थी, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ में उपचुनाव कराए गए, सपा का गढ़ होने के बावजूद इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi In Lok Sabha: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर डिंपल यादव बोलीं- स्पीकर ने बिना देर किए...