UP Politics: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adhipurush) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. टीजर रिलीज होने के साथ ही ये सुर्खियों का हिस्सा बन गया है. फिल्म में रावण के लुक में सैफ अली खान नजर आए हैं. सैफ के लुक की जमकर निंदा की जा रही है. अब आजमगढ़ (Azamgarh) से बीजेपी (BJP) सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने निंदा की है.
बीजेपी सांसद ने कहा, "जब रामायण की बात आती है तो भगवार राम का जिक्र होता है. भगवान राम ने घर से निर्वासित होने के बाद समुद्र पर पूल बना दी थी. ये हम अपना गौरवशाली इतिहास बताते हैं. अब अगर कोई उसमें छेड़छाड़ करेगा तो उसका लोग विरोध करेंगे. ये जो विरोध हो रहा है, वो बिल्कुल सही हो रहा है. अगर कोई भी और कभी भी इस तरह का काम करेगा तो विरोध होगा."
Watch: कहीं बुलडोजर तो कहीं लग्जरी कार, यूपी में दशहरा मैदान पर रावण की शानदार एंट्री, देखें वीडियो
इन्होंने की है आलोचना
आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक को लेकर कई लोगों के रिएक्शन सामने आ चुके हैं. पहले रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया का रिएक्शन सामने आया था. अब इस पर महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोतृम मिश्रा और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इसकी आलोचना की है.
सैफ अली खान के लुक पर हो रहे विवाद पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि सब लोग समझते हैं कि कोई रियेक्ट नहीं करेगा. लेकिन अब हम लोग सतर्क हैं, हमारा संत समाज सतर्क है. इस प्रकार की जो कुत्सित मानसिकता के लोग हैं उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता. फ़िल्म को लेकर संत समाज की आपत्ति पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि संत समाज को पूरा अधिकार है.
ये भी पढ़ें-