(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election News: 'नेताजी का असली उत्तराधिकारी मैं हूं', लोकसभा चुनाव से पहले बोले बीजेपी नेता निरहुआ
UP News: बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विधि विधान से पूजा की. वहीं उन्होंने अपने कार्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया से कहा कि नेताजी का असली उत्तराधिकारी मैं हूं.
Azamgarh News: बीजेपी सांसद व आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भवरनाथ स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जीत के लिए विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया.इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता की मौजूदगी में फीता काट कर केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया.बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत पर उठ रहे सवाल पर सांसद निरहुआ ने कहा कि इसकी जांच होगी सच्चाई सामने आ जाएगी. आरोप तो कुछ भी लगाया जा सकता है. कहा की मुख्तार अंसारी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, यह कानून तय करता है, कोर्ट तय करता है कि अपराध किया है या नहीं किया है.
कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निरहुआ ने कहा कि 24 घंटे, तीसों दिन, 12 महीने यह कार्यालय रहता है. हम लोग वह प्रत्याशी नहीं है जो सिर्फ चुनाव में आए कार्यालय खोलें चाहे जीते चाहे हारे भाग जाएं. हम लोग पूरे समय रहते हैं आज जो केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ है पूजा पाठ करके किया गया है बाकी यह कार्यालय तो हमेशा रहता है.
'धर्मेंद्र यादव तीन दिन वाले नेता'
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए निरहुआ ने कहा कि भले ही वह कह रहे हैं कि हम आजमगढ़ में रहेंगे. लेकिन सिर्फ तीन दिन रहेंगे. धर्मेंद्र यादव तीन दिन वाले नेता हैं. कहा कि हम लोग जमीनी नेता है. हार जीत अपनी जगह है. लेकिन हम जनता के बीच में रहते हैं. हारने के बाद भी जनता के बीच थे और जीतने के बाद भी जनता के बीच में है. कहा कि आगे भी हम जीतेंगे और जनता का काम करेंगे.
'नेताजी का असली उत्तराधिकारी मैं हूं'
नेताजी मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ में अच्छा काम किया था. इसके बाद जनता ने अखिलेश यादव को मौका दिया. लेकिन वह 4 साल में ही मैदान छोड़कर भाग गए इसलिए नेताजी का असली उत्तराधिकारी मैं हूं जो नेताजी के काम को आगे बढ़ा रहा हूं. आजमगढ़ में रिंग रोड बन रहा है एयरपोर्ट का उद्घाटन हो गया विश्वविद्यालय का उद्घाटन हो गया, संगीत महाविद्यालय बन रहा है इसलिए हम कह रहे हैं कि जो धरती पर काम करता है वही धरतीपुत्र मुलायम सिंह उत्तराधिकारी हो सकता है हवा में रहने वाला नहीं. निरहुआ ने कहा की धर्मेंद्र यादव तीन दिन वाले नेता हैं, तीन दिन रहने वाला नेता 30 दिन रहने वाले नेता से चुनाव नहीं लड़ पाएगा.
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन की महारैली से पहले सांसद प्रमोद तिवारी बोले- 'जुल्म और ज्यादती की इंतेहा'