आजमगढ़: मोदी मेले के कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह हुए शामिल, सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के बाद लगातार प्रदेश के जिलों में मोदी मेले का आयोजन कार्यक्रम चल रहा है. आजमगढ़ में भी मोदी मेले का आयोजन किया गया.
आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के बाद प्रदेश के जिलों में मोदी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में आजमगढ़ में भी मोदी मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में आंगनबाड़ी की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद व जिले की ब्लैक पॉटरी के उत्पादों को इस प्रदर्शनी में लगाया गया.
इस कार्यक्रम में देर शाम शामिल होने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस मेले के माध्यम से प्रधानमंत्री की जीवनी व स्मृतियों को आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा. अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ की जनता परेशान है पर अखिलेश यादव इनकी सुधि लेने नहीं आए.
मुंगेरीलाल के सपने न देखें अखिलेश
बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने अखिलेश यादव द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के सपने अपने घर पर ही बैठ कर देख सकते हैं. 400 का सपना देखने वाले अखिलेश यादव 4 बार भी आजमगढ़ की जनता की सुधि लेने नही आए. कोरोना के कारण यहां की जनता कितनी परेशान हुई. मोदी, योगी ने देश की जनता को अपने को समर्पित कर दिया है और इस बार और अधिक सीटें आएंगी.
राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी अखिलेश पर कसा था तंज
आपको बता दें, इससे पहले बीजेपी की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के बयान पर तंज कसा था. एसपी सिंह बघेल का साफ तौर पर कहना था कि शायद अखिलेश यादव यह भूल गए हैं कि चुनाव उत्तर प्रदेश में विधानसभा के होने है ना कि लोकसभा की 542 सीटों पर. उन्होंने आगे कहा कि, उनका बयान एक जिम्मेदार व्यक्ति का गैर राजनीतिक बयान है जिस पर लोग हंस रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह