Azamgarh Cylinder Blast: खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट, ढह गई घर की छत, 11 लोग हुए घायल
Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट (Cylinder Blast) हो गया. घटना में 11 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें 3 बच्चे हैं.
Cylinder Blast in Azamgarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के निजामाबाद थाने के डोडोपुर में शुक्रवार शाम को लालमन के घर पर खाना बनाते समय बड़ा हादसा हो गया. गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर फट (Cylinder Blast) गया. विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत ढह गई. घटना में घर के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के साथ ही बचाने वाले पड़ोसी भी घायल हो गए. घटना में 11 लोग जख्मी हुए हैं. 9 लोगों को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम निजामाबाद, सीओ सदर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. बताया गया कि लालमन की पुत्र वधू अपने घर में खाना बना रही थी. खाना बनाते समय गैस रिसाव के चलते आग लग गई और विस्फोट हो गया. घटना में पूरी छत ढह गई जिसमें लालमन, उसकी पत्नी रुपाकी, बेटी नाजा के अलावा पड़ोसी खुर्शीद के पुत्र शाहबाज, फुजैल और अन्य में मुल्ला, अंसार, सना, फिरदौसी, मैमर, सैफ घायल हैं. सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. एसडीएम निजामाबाद भी मौके पहुंचे उन्होंने बताया कि 11 लोग हादसे की चपेट में आए हैं.
घायलों में 3 बच्चे शामिल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में 9 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. जिसमें 3 बच्चे हैं और 6 एडल्ट हैं. इसमें 6 लोगों 100 प्रतिशत जल चुके हैं, अन्य लोग का 50 से 60 प्रतिशत तक जले हुए हैं. इस घटना में 6 लोगों की स्थिति गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: