Azamgarh By Election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
Azamgarh By Election: मायावती ने दावा किया कि आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर कल 23 जून को होने वाले उपचुनाव में बीएसपी को सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है वह काफी उत्साहवर्धक है.
Azamgarh By Election 2022: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में कल होने वाले लोकसभा उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का बसपा को समर्थन मिल रहा है.
मायावती ने ट्विटर पर लिखा, ''यूपी में आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर कल 23 जून को होने वाले उपचुनाव में बीएसपी को जिस प्रकार से सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समर्थन मिल रहा है वह काफी उत्साहवर्धक है. विरोधियों के हथकण्डों से दूर रहकर यह जन समर्थन वोट में भी ज़रूर बदलेगा, ऐसा पूर्ण विश्वास है.''
बसपा की मुखिया ने आगे लिखा, ''बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने के कारण इनकी साख व लोकप्रियता विरोधियों से कहीं अधिक, जिसका चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की संभावना. मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी पुरजोर अपील.''
बता दें कि कल यानि 23 जून को यूपी के आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. रामपुर में बीएसपी ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है. जबकि आजमगढ़ में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है.
2019 में आजमगढ़ से अखिलेश यादव जीते थे
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रामपुर से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव जीते थे. दोनों ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा सीट छोड़ दी जिस वजह से कल दोनों सीटों पर कल उपचुनाव हो रहा है. रामपुर सीट से भाजपा (BJP) ने धनश्याम लोधी और समाजवादी पार्टी (SP) ने आसिम रजा को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं बीएसपी और कांग्रेस ने यहां से किसी को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. आजमगढ़ सीट से सपा ने अखिलेश यादव के चेचरे भाई धर्मेंद यादव को को चुनावी मैदान में उतारा, बीजेपी ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है. इस कारण यहां लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.