UP News: यूपी में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) सीट पर सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. इस दिन बीजेपी (BJP) उम्मीदवार दिनेश लाल यादव (Dinesh lal Yadav) ने नामांकन कर दिया है. उनके नामांकन के दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) समेत कई नेता मौजूद रहे. वहीं बसपा (BSP) से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मैदान में हैं.


आजमगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने नामांकन कर दिया है. इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे. उन्होंने कहा, "दिनेश लाल यादव निरहुआ को पिछली बार भी जनता का जबरदस्त आशीर्वाद मिला था. वही आशीर्वाद अब चुनाव में काम आएगा. लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार कमल खिलाना है. सामाजिक समीकरण के हिसाब से मुझे लगता है कि इस बार BSP से सीधी टक्कर होगी."


UP विधानमंडल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- महिला सदस्यों की संख्या संतोषजनक नहीं, विधायकों को दी ये सीख


क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार?
वहीं दिनेश लाल यादव ने कहा, "आजमगढ़ की जनता से यही कहना चाहूंगा कि आपने जाति, धर्म और विचारधारा के लिए कई बार वोट दिया है. इस बार अच्छा मौका मिला है क्योंकि ये उपचुनाव है. आप मुझे एक मौका दीजिए अगर 2 साल में मैंने बाकि लोगों से अच्छा काम नहीं किया तो बदल देना."


इस सीट पर सोमवार को ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Paty) ने प्रत्याशी का एलान किया. पहले सपा से इस सीट पर सुशील आनंद के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन सोमवार को पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. सोमवार को उपचुनाव में नामांकन के लिए आखिरी दिन है.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh By-Election: आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने क्यों बदला उम्मीदवार? यहां जानें बड़ी वजह