UP By-Election: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर प्रचार अभियान खत्म हो चुका है. अब 23 जून को दोनों ही सीटों पर वोटिंग होगी. इस वोटिंग से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने आजमगढ़ में बसपा उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है.


प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऐलान
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बसपा के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है. मंगलवार शाम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को वोट देने की अपील करते हुए ये ऐलान किया. जिसके बाद बसपा उम्मीदवार ने  AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है.


Azamgarh By Election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?


इस संगठन ने भी किया था समर्थन
इससे पहले आजमगढ़ के मुस्लिमों में अच्छी पकड़ रखने वाले राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया था. माना जाता है कि मुस्लिमों के लिए अक्सर आवाज उठाया करती रही है. इस वजह से भी मुस्लिम राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल को पसंद करते हैं. जिससे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को सीधा फायदा हो सकता है, लेकिन यह फायदा कितना सही साबित होगा ये आने वाला 30 जून बताएगा. आजमगढ़ राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली और उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ताल्हा अमरेश आदि मौजूद रहे थे.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh By-Poll: आजमगढ़ में BSP को इस बड़े मुस्लिम संगठन ने दिया समर्थन, सपा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें