Azamgarh By-Election: सपा ने एक बार फिर 'परिवार' पर जताया भरोसा, अखिलेश ने चचेरे भाई धर्मेंद्र को मैदान में उतारा
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
UP By-Election: आजमगढ़ लोकसभा चुनाव (Azamgarh By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. सपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) को अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मेंद्र यादव सोमवार को आजमगढ़ (Azamgarh) से अपना नामांकन करेंगे. धर्मेंद्र यादव अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई हैं.
किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी?
सपा ने आजमगढ़ में एक बार फिर से परिवार पर ही भरोषा जताया है. सपा ने यहां उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि अगर यहां पार्टी की हार हो जाती तो बड़ा मुश्किल हो जाता. जबकि बसपा ने सपा को फंसाने के लिए पहले ही यहां से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने यादव उम्मीदवार के तौर पर दिनेश लाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो भोजपुरी स्टार भी हैं. माना जाता है कि आजमगढ़ दलित, यादव और मुस्लिमों का गढ़ हैं.
Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'
आज करेंगे नामांकन
हालांकि यहां पहले सपा से डिंपल यादव के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा बहुत दिनों तक चली. लेकिन बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार के रूप में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दे दिया. जिसके बाद अखिलेश यादव ने परिवार से ही धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. वे पहले बदायूं से लोकसभा के सांसद हुआ करते थे, हालांकि 2019 का चुनाव वो हार गए थे. वे सोमवार को दोपहर बाद आजमगढ़ जाकर अपना नामांकन भरेंगे. बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. यहां से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब यहां चुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें-