Azamgarh By-Election: आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर किया कटाक्ष, बताया BSP से सीधा मुकाबला
Azamgarh: बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ के नामांकन दाखिल करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है.
UP Lok Sabha By-Election: लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के नामांकन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आजमगढ़ से लोकप्रिय प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को पिछले चुनाव में भी जनता जनार्दन से जबरदस्त आशीर्वाद मिला था. वह इस बार काम आएगा. पिछले दो तीन दिनों से जो चर्चाएं हैं जो हम लोग सुन रहे हैं. आजमगढ़ के लोगों ने मान बना लिया है कि इस बार बीजेपी का कमल खिलाना है.
स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर किया कटाक्ष
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि निरहुआ को लोकसभा भेजना है. इसके पीछे पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकप्रियता और लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं. पिछले विधानसभा में भी हम लोगों ने अच्छा लड़ा भले ही इसका परिणाम नहीं आया. उन्होंने कहा कि सपा से देखना है कि लोकल उम्मीदवार आता है कि परिवार से. वैसे भी वह वंशवादी पार्टी है लेकिन इस बार जो यहां पर लड़ाई है वह बसपा से ही है. सामाजिक समीकरण के अनुसार बसपा से ही मुकाबला है.
लोकसभा उपचुनाव में नामांकन के बाद बाहर आए बीजेपी प्रत्याशी भोजपुरी स्टार निरहुआ ने मीडिया कर्मियों से भोजपुरी में ही संवाद किया. निरहुआ ने भोजपुरी में कहा कि इस बार अच्छा मौका मिला है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव है. इस बार केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार है इसलिए उनको इस बार मौका देना चाहिए और अगर वह अच्छा नहीं करते हैं तो फिर 2 साल बाद उनको बदल देना चाहिए.
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर निरहुआ ने दिया ये बयान
निरहुआ ने कहा कि सपा से कौन आ रहा है या देखना है लेकिन जितना मजबूत प्रत्याशी आएगा उतनी लड़ाई अच्छी होगी. वहीं उन्होंने कहा कि जैसा कि स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि इस बार लड़ाई बसपा से ही है तो यह सही है. इस सवाल पर कि अभी बीते विधानसभा में दसों विधानसभा सीटें सपा ने जीती हैं उस पर निरहुआ का जवाब था कि यह भी देखने वाली बात है कि दूसरे नंबर पर सभी जगह हमारी पार्टी ही रही. पिछले लोकसभा चुनाव में जब उनका महागठबंधन था तभी जनता ने मुझको बहुत प्यार आशीर्वाद दिया. इस बार तो महागठबंधन भी नहीं है तो जो जितना प्यार आशीर्वाद पिछली बार मिला था उतना भी मिल जाएगा तो वह आसानी से चुनाव जीत जाएंगे.
निरहुआ ने कहा कि काम पर वोट होगा जाति पर नहीं होगा. कई बार जाति पर वोट पड़ चुका है और इस बार जनता ने अपना मन बदल लिया है और कमल खिलाने के लिए तैयार है. जहां तक सामाजिक समीकरण की बात है तो बसपा की गुड्डू जमाली मैदान में हैं जो काफी मजबूत हैं. पिछले चुनाव में जो सपा संग एक बड़ा वोट बैंक जुड़ा था वह इस बार बसपा के साथ जाएगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एमवाई गठबंधन इस बार फेल होगा. बहुत ज्यादा संख्या में यादव मुसलमान भी बीजेपी के कार्यों के चलते उसे जुड़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें:
Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'