Azamgarh By-poll: BJP इस भोजपुरी स्टार को आजमगढ़ से बना सकती है प्रत्याशी, सपा से डिंपल यादव लड़ सकती हैं चुनाव
आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर BJP के लिए एक भोजपुरी स्टार बीते 2 तीनों से लगातार प्रचार कर रहा है.
![Azamgarh By-poll: BJP इस भोजपुरी स्टार को आजमगढ़ से बना सकती है प्रत्याशी, सपा से डिंपल यादव लड़ सकती हैं चुनाव Azamgarh By-poll Dinesh Lal Yadav may be BJP candidate of lok sabha and dimple yadav from samajwadi party Azamgarh By-poll: BJP इस भोजपुरी स्टार को आजमगढ़ से बना सकती है प्रत्याशी, सपा से डिंपल यादव लड़ सकती हैं चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/c023661c72ecdb3ad74707d51bb81d16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण लोकसभा का उपचुनाव चुनाव 23 जून को होना है. वहीं बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 6 तारीख तक नामांकन किया जा सकेगा. इस सीट पर बसपा (BSP) ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam) को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अभी किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
ये हो सकते हैं बीजेपी उम्मीदवार
2019 में यहां लोकसभा चुनाव सपा-बसपा गठबंधन के साथ लड़ा गया था. जिसमें अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद चुने गए थे. बीजेपी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया था, जो आजमगढ़ से मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. हालांकि इस भोजपुरी कलाकार ने आजमगढ़ से मजबूती से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. पिछले 2 दिनों से दिनेश लाल आजमगढ़ में हैं और लोगों के बीच जाकर इस बात के लिए आश्वस्त हो रहे हैं कि आगामी लोकसभा का चुनाव बीजेपी के पक्ष में जाएं.
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?
सपा से इनकी है चर्चा
वहीं दिनेश लाल निरहुआ का यह भी मानना है कि मध्यवर्ती चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेगा. जबकि आजमगढ़ के सभी 10 विधायकों ने डिंपल यादव के नाम को आगे बढ़ाया है. हालांकि विधायकों के प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेना है. अखिलेश यादव कुछ और भी नामों पर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सपा राज्यसभा की तरह लोकसभा उपचुनाव में भी कोई यादव उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)