Azamgarh Bypoll: नामांकन के बाद धर्मेंद्र यादव ने किया सबसे बड़ा दावा, बीजेपी को लेकर कही ये बात
Azamgarh By-Election: आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से धर्मेंद्र यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने सपा की जीत का दावा किया है.
UP By-Election: आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आज दोपहर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंच कर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जिले के कई सपा विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को केवल दूसरे स्थान पर रहने वाले लोगों से प्रतिस्पर्धा मिल सकती है.
सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'उन्हें (बीजेपी को) दूसरे स्थान पर रहने वाले लोगों से प्रतिस्पर्धा मिल सकती है. लेकिन पहले पद के लिए कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है जो हमेशा सपा पार्टी का था, है और हमेशा रहेगा.' उन्होंने दावा किया कि यहां सपा के अलावा किसी और पार्टी की पकड़ मजबूत नहीं है.
बीजेपी ने दिनेश लाल यादव को बनाया उम्मीदवार
सपा ने आजमगढ़ में एक बार फिर से परिवार पर ही भरोषा जताया है. सपा ने यहां उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि अगर यहां पार्टी की हार हो जाती तो बड़ा मुश्किल हो जाता. जबकि बसपा ने सपा को फंसाने के लिए पहले ही यहां से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने यादव उम्मीदवार के तौर पर दिनेश लाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो भोजपुरी स्टार भी हैं. माना जाता है कि आजमगढ़ दलित, यादव और मुस्लिमों का गढ़ हैं.
इस वजद से होने है चुनाव
बता दें कि धर्मेंद्र यादव पहले बदायूं से लोकसभा के सांसद हुआ करते थे, हालांकि 2019 का चुनाव वो हार गए थे. वे सोमवार को दोपहर बाद आजमगढ़ जाकर अपना नामांकन भरेंगे. बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. यहां से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब यहां चुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh By-Election: आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने क्यों बदला उम्मीदवार? यहां जानें बड़ी वजह